Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

केट के लिए चुनौती थी ‘ट्रिपल 9’ की भूमिका

Published

on

Loading

LONDON, ENGLAND - OCTOBER 14: Kate Winslet attends the Mayfair Gala European Premiere of "Labor Day" during the 57th BFI London Film Festival at Odeon Leicester Square on October 14, 2013 in London, England. (Photo by Karwai Tang/WireImage)

नई दिल्ली| ‘टाइटेनिक’ फिल्म के लिए विशेष रूप से जानी जाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट आगामी फिल्म ‘ट्रिपल 9’ में माफिया सरगना की भूमिका में हैं। उनका कहना है कि उनके लिए इस तरह का किरदार निभाना एक चुनौती थी। केट ने एक बयान में कहा, “मैंने जब पटकथा पढ़ी तो मेरी पहली प्रतिक्रिया थी कि ‘मैं यह भूमिका नहीं निभा सकती। मैं यह नहीं कर पाऊंगी। मेरे लिए यह संभवन नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मैं अर्से से इस पटकथा को पढ़ रही थी, लेकिन उस दौरान कभी मन में यह ख्याल नहीं आया था। उसके बाद मन में ख्याल आया कि ‘ओह! यह एक चुनौती है और मुझे इसे करने के बारे में सोचना चाहिए।”जॉन हिलकोट निर्देशित ‘ट्रिपल 9’ में केट के अलावा वूडी हैरलसन, केसी एफ्लेक और च्यूएटेल एजियोफर भी हैं।  फिल्म भारत में 11 मार्च को रिलीज होगी।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending