उत्तराखंड
केन्द्र हमें गिरफ्तार कराती है तो हम 55 सीटे जीतेंगे: हरीश रावत
रुडक़ी । सीबीआई की ओर से स्टिंग मामले में समन मिलने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि केंद्र के इशारे पर अगर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करती है, तो कांग्रेस उत्तराखंड में 55 सीट जीतेगी और सरकार बनयेगी।झबरेड़ा में कांग्रेस की ओर से आयोजित सर्व समाज एकता महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र सरकार पर आक्रामक रहे। प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि उनके पीछे केन्द्र के इशारे पर सीबीआई लगाई गई है। इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्र के इशारे पर सीबीआई उन्हें जेल भेजती है तो उत्तराखंड में कांग्रेस 55 सीट जीतेगी। अगर वह बाहर रहते हैं तब कांग्रेस 45 सीट जीतेगी। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार गेहूं, तिलहन, दलहन विदेश से मंगा रही है। वोट भी वह बाहर से ही मंगा ले। अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए हरीश रावत ने कहा कि सभी वर्गों का विकास किया और करते रहेंगे। अगर जनता हमपे विश्वास करती है तो जो काम छूट गये वो भी पूरा किया जायेगा।
उत्तराखंड
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में भाई दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल का आगमन हो चुका है। बाबा केदार के कपाट रविवार सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। इसके साथ ही इस साल चार धाम यात्रा ठहर जाएगी। ठंड के इस मौसम में श्रद्धालु अब अगले वर्ष की प्रतीक्षा करेंगे, जब कपाट फिर से खोलेंगे। मंदिर के पट बंद होने के बाद बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर रवाना हो गई है।इसके तहत बाबा केदार के ज्योतिर्लिंग को समाधिरूप देकर शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए। कपाट बंद होते ही बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने शीतकालीन गद्दीस्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान किया।
बता दें कि हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है.
उत्तरकाशी ज़िले में स्थिति उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में मां गंगा की पूजा होती है। यहीं से आगे गोमुख है, जहां से गंगा का उदगम है। सबसे पहले गंगोत्री के कपाट बंद हुए हैं। अब आज केदारनाथ के साथ-साथ यमुनोत्री के कपाट बंद होंगे। उसके बाद आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद2 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली