खेल-कूद
केपटाउन टेस्ट में हुए विवाद से बेहद परेशान हूं : वॉ
मेलबर्न, 27 मार्च (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने मंगलवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़खानी की घटना से बेहद परेशान हैं। आस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले 52 साल के वॉ ने कहा कि केपटाउन टेस्ट में हुई घटना पूरी तरह से ‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की भावना’ के खिलाफ है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉ के हवाले से लिखा है, बाकी लोगों की तरह, पिछले सप्ताह केपटाउन में जो हुआ, उससे मैं बेहद आहत हूं। मुझे हजारों संदेश मिले हैं। उनमें से ज्याद पूरे विश्व के मायूस क्रिकेट प्रशंसकों के हैं।
विश्व विजेता कप्तान ने कहा, मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि मौजूदा आस्टेलिया टीम जीतने की कोशिश में रहती है, लेकिन कहीं न कहीं हमारी संस्कृति पर सवाल उठा है, केपटाउन टेस्ट मैच में फैसले लेने में कई बड़ी गलतियां हुईं हैं।
टेस्ट मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को कैमरे में गेंद पर पीले टेप का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।
इसके बाद बेनक्रॉफ्ट और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कबूल किया था कि गेंद से छेड़छाड़ टीम की योजना थी। इसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्मिथ और टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर को मैच के बाकी दिनों के लिए उनके पद से हटा दिया था।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध तथा पूरी मैच फीस का जुर्माना और बेनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया था।
वॉ ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वह क्रिकेट की भावना के बारे में फिर से विचार करें।
वॉ ने कहा, 2003 में हमने एमसीसी द्वारा तैयार किए गए स्प्रिट ऑफ क्रिकेट दस्तावेज में थोड़े बदलाव किए थे ताकि खिलाड़ी अपने पैमाने खुद तय करें और आस्ट्रेलियाई तरीके से खेलें।
उन्होंने कहा, हमें उसे पढ़ने की दोबारा जरूरत है और इस बात को आश्वस्त करने की जरूरत है कि हम भविष्य में क्रिकेट को नुकसान न पहुंचाएं और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखें।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल