IANS News
केरल : उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालय कुलपति की नियुक्ति रद्द की
कोच्चि, 19 फरवरी (आईएएनएस)| केरल उच्च न्यायालय ने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बाबू सेबस्टियन की नियुक्ति रद्द कर दी है। वह चार साल पहले कुलपति बने थे।
न्यायालय ने सोमवार को उनकी अपर्याप्त योग्यता व नियमों के खिलाफ उचित उम्मीदवार खोजने के लिए एक खोज समिति के गठन के आधार पर उनकी नियुक्ति को रद्द किया है। उच्च न्यायालय का आदेश टी.आर.प्रेमकुमार की याचिका पर आया है। प्रेमकुमार ने कोट्टायम स्थित विश्वविद्यालय के प्रमुख के तौर पर सेबस्टियन की नियुक्ति में नियमों के उल्लंघन की बात कही थी।
याचिकाकर्ता ने कहा कि दो अन्य उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा निर्धारित योग्यता थी और सेबस्टियन के पास नहीं थी, फिर भी उन्हें शीर्ष पद के लिए चुना गया।
याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि यूजीसी के नियमों का उल्लंघन कर नए कुलपति के चयन के लिए 2014 में खोज समिति बनाई गई थी।
फैसले के बाद प्रेमकुमार ने कहा, यूजीसी के दिशा-निर्देश साफ हैं कि किसी भी विश्वविद्यालय की सीनेट या सिंडिकेट से किसी को भी खोज समिति में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन, तत्कालीन कांग्रेस विधायक, जोकि इन निकायों के सदस्य थे, इस खोज समिति के सदस्यों में शामिल रहे। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जिस मुद्दे को उठाया, वह सही साबित हुआ।
सेबस्टियन का संबंध तत्कालीन कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के एक शीर्ष नेता से था और यह सभी को पता था। ऐसे में यह माना गया कि उनका चयन तो होना ही था।
उच्च न्यायालय के फैसले के बाद सेबस्टियन ने मीडिया से कहा कि उनके पास अभी फैसले की प्रति नहीं है।
उन्होंने कहा, मैं कानूनी सलाह लूंगा कि क्या करना चाहिए। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब मेरे कार्यकाल के छह माह बाकी हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम