मुख्य समाचार
केरल को बाढ़ राहत के लिए पर्याप्त धनराशि जारी करें प्रधानमंत्री : राहुल
नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ और भूस्खलन से हुई जनहानि पर शोक प्रकट करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में सामान्य हालात बहाल करने के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित करने का आग्रह किया। राहुल ने कहा कि मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन बड़े पैमाने पर अपने पीछे केरल भर में तबाही के निशान छोड़ गया है।
बाढ़ को पिछले पांच दशकों में राज्य के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी बताते हुए राहुल ने कहा, इस समय, केरल में गहराए मानवीय संकट को स्वीकार करना अत्यावश्यक है।
राहुल ने कहा, मुझे उम्मीद है कि सरकार राहत और पुनर्वास प्रयासों में राज्य सरकार के साथ सहयोग करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं आपसे राज्य सरकार को तत्काल पर्याप्त धनराशि जारी करने का अनुरोध करता हूं, जिससे राज्य प्रभावी ढंग से इस संकट से निपट सके और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को बहाल करने के लिए काम कर सके।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बारिश और बाढ़ के चलते जुलाई में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और पिछले महीने बाढ़ में 25 लोगों की मौत हो गई।
इडुक्की, वायनाड, कोट्टायम, अलप्पुझा, एर्नाकुलम और कोझिकोड के तटीय जिलों में भारी नुकसान हुआ है।
राहुल ने कहा, लगातार बारिश ने राज्य को 24 बांधों के द्वार खोलने के लिए मजबूर कर दिया और इसके परिणामस्वरूप जलप्रलय से निचले इलाकों में भारी विनाश हो सकता है।
इससे पहले राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह किया था।
राहुल ने ट्वीट किया, अप्रत्याशित वर्षा ने केरल में कहर बरपा रखा है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
उन्होंने कहा, मैं केरल में हर कांग्रेस कार्यकर्ता से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में केरल के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं।
केरल में बुधवार से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुंभ में प्रवाहित होगी कला, संस्कृति और अध्यात्म की त्रिवेणी