Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केरल : मयखाना घोटाले में मीडिया ट्रायल पर रोक

Published

on

Loading

कोच्चि, 19 जनवरी (आईएएनएस)| सतर्कता विभाग की ओर से मयखाना घोटाले के 2014 के मामले में केरल उच्च न्यायालय में रपट सौंपे जाने के दो दिनों बाद अदालत ने शुक्रवार को आदेश दिया कि मामले में आगे फिर कोई मीडिया ट्रायल नहीं होगा। उधर, सतर्कता विभाग ने बुधवार को सौंपी गई अपनी रपट के लीक होने की जांच शुरू कर दी है। रपट में केरल के पूर्व वित्तमंत्री के. एम. मणि को निर्दोष बताया गया है।

मामले में बुधवार को तब अचानक जबरदस्त मोड़ आया, जब मीडिया में आई सतर्कता विभाग की रपट में कहा गया कि मणि के खिलाफ इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं है कि उन्होंने 2014 में एक करोड़ रुपये रिश्वत ली थी।

अक्टूबर 2014 में बार होटल मालिक बीजू रमेश ने आरोप लगाया था कि मणि ने प्रदेश में नई आबकारी नीति में सभी बारों को खोलने का वादा करके रिश्वत ली थी।

रपट मीडिया में लीक होने पर मामले में की गई कार्रवाई के तरीकों को लेकर मीडिया ट्रायल शुरू हो गया।

अदालत ने सतर्कता विभाग से 45 दिनों के भीतर अंतिम रपट सौंपने को कहा है। साथ ही उच्च न्यायालय ने कहा कि तबतक इसपर मीडिया में कोई चर्चा नहीं होगी।

गौरतलब है कि मयखाना घोटाले से प्रदेश में ओमन चांडी की सरकार की साख को भारी धक्का लगा था और विधानसभा चुनाव में यूडीएफ को करारी हार सामाना करना पड़ा था।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending