Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

कैनन युवाओं को ध्यान में रखकर कैमरों में डाल रही एआई

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| इमेजिंग और ऑप्टिकल उत्पाद बनाने वाली प्रमुख जापानी कंपनी कैनन अपने कैमरों को युवाओं को ध्यान में रखकर ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ (एआई) प्रौद्योगिकी से लैस कर रही है, क्योंकि आज के युवा तस्वीरों/वीडियो को जल्द से जल्द सोशल मीडिया पर डालना चाहते हैं और उनसे एक प्रभाव पैदा करना चाहते हैं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बातें कही है।

कैमरे पिछले कुछ सालों में एकीकृत क्षमताओं जैसे बुद्धिमान चिप्स, वाई-फाई समर्थन, स्मार्ट प्रणालियां, बेहतर गति और बढ़े हुए प्रदर्शन के साथ काफी बुद्धिमान हो गए हैं।

कैनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजुताडा कोबायाशी ने आईएएनएस से कहा, बात जब कैमरों में एआई डालने की आती है, तो हम बिल्कुल सही रास्तों पर हैं। हमारे 80 सालों का अनुभव हमें नए चलन को शुरुआत में पकड़ने में मदद करता है, चाहे वह चिप हो, डिजायन हो, स्मार्ट प्रणाली या नियंत्रण हो। इन सबमें आगे रहने की कुंजी सॉफ्टवेयर का विकास है।

गूगल ने एआई-संचालित कैमरों के भविष्य को भांप कर ‘क्लिप्स’ लांच किया है – यह एक ऐसा कैमरा है, जो एआई के प्रयोग से यह भांप लेता है कि कब तस्वीरें या वीडियो लेनी है।

क्लिप-ऑन कैमरा स्थिति के मुताबिक स्वचालित रूप से अपने रेजोल्यूशन को समायोजित कर लेता है तथा इसमें 130 डिग्री का लेंस दिया गया है, जो फ्रेम में अधिक दृश्य को शामिल करता है। जब यह कुछ यादगार तस्वीरें लेने लायक माहौल को भांपता है तो अपने आप 15 सेकेंड का ‘बर्स्ट’ फोटोग्राफ खींच लेता है।

कैनन इंडिया ने भी युवाओं के लिए ‘ईओएस एम50’ लांच किया है, जो एक मिररलेस कैमरा है। इसमें ‘डिजिक 8’ इमेज प्रोसेसर है ताकि तस्वीरों की गुणवत्ता बेहतर हो तथा यह 4के मूवी शूटिंग क्षमता से लैस है।

कोबायाशी कहते हैं, स्मार्टफोन कैमरा और असली कैमरा के बीच का संबंध दिलचस्प है। स्मार्टफोन के साथ अब ज्यादा से ज्यादा लोग तस्वीरें खींच रहे हैं। इससे हमें बढ़ावा मिला है कि अपने कैमरों में हम एआई को जोड़कर उन्हें बेहतर तस्वीर गुणवत्ता प्रदान करें।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending