मुख्य समाचार
कैमरे की चकाचौंध का आनंद लेती हूं : मानुषी छिल्लर
नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। सौंदर्य प्रतियोगिता की हर विजेता का अगला पड़ाव बॉलीवुड होता है, ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि मंगलवार रात अपना मिस इंडिया का ताज अपनी उत्तराधिकारी को पहनाने के बाद और इस साल के अंत में मिस वर्ल्ड का ताज दूसरी लड़की के सिर पर सजने के बाद क्या मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड-2017 भी बॉलीवुड में किस्मत आजमाएंगी?
इस पर उनका कहना है कि हालांकि, उन्हें कैमरे के प्रति अपने प्यार के बारे में थोड़ा देर से पता चला, बॉलीवुड में आने का फैसला कुछ ऐसा है, जिसे वह कुछ समय के लिए छोड़ना चाहेंगी।
मानुषी से जब पूछा गया कि ताज किसी और को सौंपने के बाद उनकी योजना क्या है, तो उन्होंने कहा, मिस वर्ल्ड के तौर पर मेरे पास अभी छह महीने हैं। मैंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की है और मैं हर रोज कुछ सीख भी रही हूं। यह उद्योग कुछ ऐसा है, जिसे मैंने कभी नहीं देखा था और मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानती। यहां तक कि मैं ऐसी शख्स भी नहीं रही हूं, जो बहुत फिल्में देखती हो, तो मेरे लिए यह सीखने वाला अनुभव रहा है।
मानुषी (21) ने कहा, कैमरे के सामने मैं आनंद लेती हूं और यह नई बात है, जो मुझे अपने बारे में पता चली। ये सभी बदलाव जो मेरी जिंदगी में हो रहे हैं, चीजें जिस तरह से सामने आती जाती हैं, मैं उन्हें लेने की कोशिश करती हूं। जब इस तरह की स्थिति (बॉलीवुड में काम करने का प्रस्ताव) सामने आएगी, जब मुझे फैसला करना होगा, तो मेरे पास एक निश्चित जवाब होगा।
मानुषी मंगलवार की जगमगाती शाम को मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के दौरान एक शानदार प्रस्तुति देंगी। इस प्रतियोगिता में उनकी उत्तराधिकारी चुनी जाएगी। बॉलीवुड से करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नाडिज और माधुरी दीक्षित नेने अपनी प्रस्तुति से समारोह में चार-चांद लगाएंगी।
मानुषी से जब प्रतिभागियों को लेकर उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंेने कहा, मुझे लगता है कि कोई निर्धारित फार्मूला नहीं है और कोई निर्धारित रास्ता नहीं है जो खिताब के पास ले जा सके क्योंकि हर किसी का अपना रास्ता होता है, यहां तक कि आप जब मिस वर्ल्ड की पिछली विजेताओं को देखते हैं तो हर कोई अनोखा था, इसलिए आप कोई निर्धारित उदाहरण नहीं दे सकते लेकिन मैं उनसे इतना कह सकती हूं कि जितना ज्यादा सीख सकती हैं सीखें और जैसी हैं वैसी रहें।
मानुषी ने कहा कि वह प्रतिभागियों को बस यही सलाह देना चाहती हैं कि एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वे जैसी हैं, जो भी हैं, उस रूप में अपने आपको बेहतर तरीके से पेश करने के काबिल बने।
मानुषी को कविताएं लिखने, चित्रकारी करने और कुचिपुड़ी नृत्य का भी शौक है। वह कार्डिएक सर्जन बनना चाहती हैं और महिलाओं के बीच माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने संबंधी परियोजना से जुड़ी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि वह कॉलेज के दिनों से ही इस काम को बड़े पैमाने पर करती रही हैं और अब इस मुहिम को केन्या और दक्षिण अफ्रीका लेकर जा रही हैं। मानुषी ने कहा कि मिस वर्ल्ड का ताज अपनी उत्तराधिकारी को पहनाने के बाद भी वह इस मुहिम से जुड़ी रहेंगी।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
नेशनल3 days ago
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी