Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कैलिफोर्निया आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हुई

Published

on

Loading

सैन फ्रासिस्को, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगल में लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। अधिकारियों ने राख के बीच शवों की खोज शुरू कर दी है। द लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 8 काउंटियों में आग लगने के बाद से पड़ोस के कई इलाके बंजर भूमि में बदल गए हैं। अनुमान के मुताबिक 25,000 लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है।

सांटा रोसा के महापौर क्रिस क्वार्सी ने गुरुवार को एक सम्मेलन में कहा कि सांटा रोसा शहर में सबसे भयंकर आग लगी है। अधिकारियों ने बताया कि वह विनाश देखकर दंग रह गए। अकेले शहर में 400,000 वर्ग फुट के कमर्शियल इलाके के साथ ही अनुमानित 2,834 घर नष्ट हो गए हैं।

आग में फाउंटेनग्रोव पार्कवे स्थित शहर का नया दमकल केंद्र भी नष्ट हो गया।

सोनोमा काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट गियोरडानो ने कहा कि उनकी काउंटी में एक अन्य व्यक्ति को मृत पाया गया। कर्मचारी और खोजी कुत्ते शवों की खोज अभियान में लगे हुए हैं।

अधिकारियों ने गुरुवार को कई और शवों के मिलने की पुष्टि की। अधिकारियों के अनुसार, 31 मृतकों में 17 सोनोमा, 8 मेंडोसीनो, 4 यूबा और 2 नापा काउंटी में पाए गए।

कुछ शवों को पूर्ण रूप से बारामद किया गया जबकि कुछ राख और हड्डियों में बदल चुके थे। दो मामलों में मृतक की पहचान मेटल हिप जैसे मेडिकल उपकरण पर मौजूद सीरियल नंबर के माध्यम से हुई।

दो शवों की पहचान दांतों के रिकॉर्ड से की गई जबकि बाकियों की पहचान टैटू के माध्यम से की गई। अधिकारियों ने बाकियों की पहचान करने के लिए उंगलियों के निशान और परिवार के सदस्यों का उपयोग किया।

गुरुवार देर रात तक करीब 400 लोग लापता थे। सोनोमा काउंटी के शेरफि ने कहा, शवों की पहचान करने में कुछ हफ्ते या महीने भी लग सकते है।

कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने गुरुवार को आग का शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वह जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

अधिकारी ने कहा, 8,000 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं और देशभर से अधिक जनशक्ति एवं उपकरण भेजे जा रहे हैं। यहां तक कि आस्ट्रेलिया भी मदद पहुंचा रहा है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending