Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कॉलिंगवुड ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

Published

on

Loading

लंदन, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| अपनी कप्तानी में वर्ष 2010 में इंग्लैंड को टी-20 का विश्व चैम्पियन बना चुके पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 42 साल के कॉलिंगवुड घरेलू सीजन-2018 की समाप्ति के बाद अपने 22 साल के करियर को विराम देंगे। उन्होंने इस सीजन में इंग्लैंड की घरेलू टीम डरहम के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिंगवुड ने 26 सीजन में से 23 में डरहम क्लब का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 304 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 16844 रन बनाए और 164 विकेट हासिल किए। वह अब काउंटी चैम्पियनशिप में 24 सितंबर से मिडलसेक्स के खिलाफ होने वाले मैच में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे।

वर्ष 2001 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 197 वनडे और 36 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश : 4259, 5092 और 583 रन बनाए हैं।

क्रिकेट के मैदान पर बैकवर्ड प्वाइंट के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर माने जाने वाले कॉलिंगवुड ने अपनी कप्तानी में वर्ष 2010 में इंग्लैंड को टी-20 का चैम्पियन बनाया था। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 197 वनडे मैच खेले हैं जिसमें पांच शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं।

इंग्लिश मैन के नाम से मशहूर कॉलिंगवुड ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, मुझे पता था कि यह समय एक दिन आएगा। लेकिन यह आसान नहीं था। हालांकि यह मेरा भावनात्मक निर्णय है और मुझे पता है कि संन्यास लेने का यह सही समय है।

उन्होंने कहा, मुझे यह जानकर खुशी महसूस होती है कि मैंने आखिरी समय तक खेल के लिए सबकुछ किया। मैंने डरहम और इंग्लैंड के साथ इतना कुछ हासिल किया है जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending