Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कोझिकोड हवाईअड्डे पर गोलीबारी के बाद विमान सेवाएं बहाल

Published

on

कोझिकोड,केरल,अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे,सीआईएसएफ,हवाईअड्डे,प्रमुख टी.पी. सेनकुमार

Loading

कोझिकोड | केरल के कोझिकोड स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन गुरुवार को एक बार फिर शुरू कर दिया गया, जहां बुधवार को हवाई अड्डे के कर्मचारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान के बीच हुई झड़प के बाद चली गोली में सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई थी और इसके बाद हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था। अपर पुलिस महानिदेशक एन. शंकर रेड्डी ने कहा, “हमने सुरक्षा कार्यो में सीआईएसएफ कर्मियों की मदद के लिए केरल पुलिस के अधिकारियों को हवाईअड्डे की मुख्य जगहों पर तैनात किया है।”

रेड्डी ने कहा, “घटना की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है। स्थिति नियंत्रण में है और हवाईअड्डे से विमान सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।” उल्लेखनीय है कि बुधवार रात करीब 8.30 बजे भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई)के एक अधिकारी हवाईअड्डे के अति सुरक्षित हिस्से में दाखिल हुए, जिस पर सीआईएसएफ कर्मी ने उन्हें तलाशी कराने के लिए कहा।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इसी दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। सीआईएसएफ जवान की बंदूक जबरन उससे छीन ली गई। इसी दौरान बंदूक से गोली चल गई, जो सीआईएसएफ कर्मी ए.एस. यादव (44) को लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की घटना में दो एएआई कर्मी और एक सीआईएसएफ उपनिरीक्षक भी घायल हुए हैं। पोस्टमार्टम के बाद सीआईएसएफ कर्मी का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, शीर्ष एएआई एवं सीआईएसएफ अधिकारी दिन में हवाईअड्डे पहुंचेंगे और आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई कर सकते हैं। केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य पुलिस प्रमुख टी.पी. सेनकुमार से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending