मुख्य समाचार
कोतवाली में लटका मिला युवती का शव, बवाल के बाद पुलिस फायरिंग में एक मरा
सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा का दावा कर भले ही अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाती रहे, लेकिन सच्चाई यह है कि सुरक्षा करने वालों पर ही सवाल उठ रहे हैं। सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली के अंदर सोमवार को एक युवती जीनत (18) की फंदे से लाश लटकी मिलने के बाद बवाल हो गया। लड़की के घरवालों ने पुलिस पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने इसे खुदकुशी का मामला बताया है। लड़की रविवार शाम घर से गायब हो गई थी।
शव मिलने के बाद लड़की के घरवालों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की और नाराज लोग सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने लाठियां भांजी तो लोगों ने पथराव कर दिया। अटरिया थाने के एसओ की जीप सहित कई वाहन जला दिए। बजाजा मार्ग, चिकमंडी समेत कई जगह पथराव के साथ आगजनी की। बाजार बंद करा दिए। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात बेकाबू होते देख कई राउंड फायरिंग की, जिसमें नदीम नामक युवक की मौत हो गई। महमूदाबाद पहुंचे आईजी जोन जकी अहमद ने डीएम सूर्यपाल गंगवार, एसपी राजेश कृष्ण व अन्य अफसरों के साथ मोर्चा संभाला। इसके बावजूद कस्बे में देर शाम तक पत्थरबाजी होती रही। स्थिति संभालने के लिए पूरे जिले की फोर्स के अलावा भारी संख्या में पीएसी भी लगाई गई है। बवाल में पुलिसकर्मियों समेत 20-25 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है।
परिवारीजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जीनत की हत्या करने के बाद घटना को खुदकुशी का रूप देने के लिए लाश फंदे से लटका दी। मूलत: गोंडा जिले के रहने वाले दूर संचार विभाग के कर्मचारी मकबूल अहमद की बेटी जीनत रविवार देर शाम भाई से किसी बात पर हुए झगड़े के बाद घर से निकल गई। सोमवार सुबह करीब चार बजे महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर पर्वतपुर व बसावनपुर के बीच चीनी मिल में काम करने वाले अमर सिंह ने जीनत को अकेले देख रोका। उन्होंने जीनत के कहने पर उसे नूरपुर पहुंचाया। अमर ने एक बैंक में डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को पूरी बात बताई तो सिपाही ब्रह्मदेव व होमगार्ड राम इकबाल पूछताछ के बाद युवती को टैम्पो से सुबह करीब पांच बजे कोतवाली ले गए थे। इसके कुछ देर बाद उसकी लाश कोतवाली के टॉयलेट में फंदे से लटकी मिली।
पुलिस का कहना है कि रविवार शाम जीनत का अपने भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद वह घर छोड़कर चली गई। सोमवार सुबह वन विभाग के एक गार्ड ने जीनत को नहर में छलांग लगाने की कोशिश करते देखा। गार्ड ने उसे रोका और कोतवाली ले आया। पुलिस के मुताबिक, जीनत पर नजर रखने के लिए एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान जीनत टॉयलेट गई। वह काफी देर तक बाहर नहीं आई। कांस्टेबल ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कांस्टेबल ने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद टॉयलेट का गेट तोड़ा गया तो लड़की का शव मिला। एसपी राजेश कृष्ण ने बताया कि रात में ड्यूटी पर तैनात एक एचसीपी, एक हेड कांस्टेबल व एक सिपाही सस्पेंड किया गया है। एक होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
लखनऊ परिक्षेत्र के डीआईजी जकी अहमद ने कहा कि यह गंभीर मामला है, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इधर, स्थानीय पुलिस का कहना है कि लड़की ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म17 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद36 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश