Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

कोवलम के पास सड़ा हुआ शव संभवत: लापता लातवियाई महिला का

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| मार्च में लापता हुई एक लातवियाई महिला लिगा स्क्रोमने की बहन व दोस्त ने कोवलम के पास सड़ी-गली हालत में मिले एक शव की पहचान की और यह शव पीड़ित महिला का हो सकता है।

केरल पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि, वैज्ञानिक पुष्टि के लिए शव का एक विस्तृत फोरेंसिक परीक्षण होगा।

मृतका का सिर धड़ से अलग एक दलदली जगह पर पाया गया।

मछुआरों ने शुक्रवार देर शाम एक शव को सड़ी हुई हालत में पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

स्क्रोमने की बहन और दोस्त शनिवार को पहुंची और कपड़ों व बाल के आधार पर शव की शिनाख्त की।

पुलिस शव का परीक्षण कराएगी और डीएनएन टेस्ट भी होगा, जो शहर के राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में होने की संभावना है।

स्क्रोमने अवसाद से निजात पाने के लिए राजधानी के बाहरी इलाके में एक अस्पताल में आयुर्वेदिक उपचार कराने के मकसद से बहन इल्जी के साथ केरल आई थीं।

हालांकि, 14 मार्च को वह लापता हो गईं और बताया गया कि उसने कोवलम के एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जाने के लिए ऑटो-रिक्शा लिया था। उस समय उसके पास मोबाइल फोन और पासपोर्ट मौजूद नहीं था।

उसके पति एंड्र और बहन ने उसके पोस्टर छपा कर बांटे थे, ताकि इससे उसके बारे में कोई सुराग मिल सके। केरल पुलिस ने भी उसका पता लगाने के लिए विस्तार से जांच किया, लेकिन वह असफल रही।

जहां शव पाया गया है, वहां से खाली बोतलें, सिगरेट और लाइटर बरामद हुए हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending