Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोविंद शनिवार को पहुंचेंगे भोपाल, मीरा पहुंचेंगी 13 जुलाई को

Published

on

Loading

भोपाल, 7 जुलाई (आईएएनएस)| राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशी मध्यप्रदेश की राजधानी पहुंचेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शनिवार को और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रत्याशी मीरा कुमार 13 जुलाई को भोपाल आ रही हैं। दोनों विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर समर्थन मांगेंगे। भाजपा की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोविंद शनिवार को दोपहर 11 बजे विशेष विमान से भोपाल स्टेट हेंगर पर पहुंचेंगे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद व जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेंगे।

कोविंद स्टेट हैंगर से रवाना होकर मुख्यमंत्री निवास (श्यामला हिल्स) पहुंचकर प्रदेश के सांसदों एवं विधायकों से भेंट करेंगे और भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित करेंगे।

बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नरेंद्रसिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश संगठन प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, लोकसभा एवं राज्यसभा में मध्यप्रदेश से भाजपा के सांसद और सभी विधायक मौजूद रहेंगे। कोविंद उसी शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

उधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बताया कि संप्रग की उम्मीदवार मीरा कुमार 13 जुलाई को भोपाल आएंगी। वह कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में विधायकों और सांसदों की बैठक में हिस्सा लेंगी। कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी के विधायकों का भी समर्थन हासिल है।

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending