Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली के नेतृत्व की परीक्षा होगी सिडनी में

Published

on

Loading

सिडनी| भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मंगलवार को सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में टेस्ट क्रिकेट में नए दौर में प्रवेश करेगी। धौनी ने मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से अलविदा कह दिया और अब आक्रामक स्वभाव वाले नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व की परीक्षा भी शुरू होगी। उम्मीद है कोहली, धौनी के धैर्य से कुछ सीख ले सकेंगे, लेकिन मेजबान आस्ट्रेलिया जरूर मैदान पर उनके ‘तेवर’ की परीक्षा लेने की कोशिश करेगा।

 

आस्ट्रेलिया शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही चार मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर चुका है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही भारतीय टीम भले सीरीज हार चुकी है, लेकिन उन्होंने संघर्ष की अच्छी मिसाल पेश की है। कुछ-एक असफलताओं को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजी अच्छी रही है और कोई वजह नहीं है कि बल्लेबाजों के अनुकूल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम नतीजे अपने पक्ष में न कर सके। कोहली सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक तीन टेस्ट की छह पारियों में उन्होंने 83.16 के औसत से 499 रन बना लिए हैं। इस बीच कोहली ने तीन शानदार शतक लगाए।

 

सलामी बल्लेबाजी मुरली विजय ने ठोस शुरुआत दिलाने में अच्छी भूमिका निभाई है, हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का फॉर्म जरूर चिंता का विषय है। मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन भी सतत और नायाब रहा है। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए अब तक वरुण एरॉन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं और अपना दादा की अंत्येष्टि कर वह वापस लौट चुके हैं। धौनी की अनुपस्थिति में रिद्धिमान साहा भी सिडनी में खेल सकते हैं। आस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। आक्रामक तेज गेंदबाज मिशेल जानसन जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के चलते सिडनी में नहीं खेल सकेंगे और उनकी जगह मिशेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है।

 

आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम चूंकि पहले ही सीरीज जीत चुकी है, इसलिए सिडनी में आक्रामक खेल नहीं खेलेंगे। इसके अलावा यह मैच आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद भावुक रहेगा, क्योंकि इसी स्टेडियम में खेलते हुए बाउंसर गेंद से चोटिल होने के बाद फिलिप ह्यूज की मौत हो गई। ह्यूज की मौत के बाद आस्ट्रेलियाई टीम पहली बार स्टेडियम में खेलेगी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending