Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली, धौनी के मन में एकदूसरे के प्रति भरपूर सम्मान : रवि शात्री

Published

on

मुंबई,भारतीय क्रिकेट टीम,टीम निदेशक रवि शात्री,कप्तानी,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड,विराट कोहली,महेंद्र सिंह धौनी,सुरेश रैना,रविचंद्रन अश्विन

Loading

मुंबई | भारतीय क्रिकेट टीम के टीम निदेशक रवि शात्री ने टीम के भीतर कप्तानी को लेकर विवाद की खबरों को खंडन करते हुए कहा है कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी एकदूसरे का अत्यधिक सम्मान करते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को शात्री के हवाले से कहा गया है, “यह बात लोगों को बिल्कुल नहीं पता कि कोहली और धौनी एकदूसरे का काफी सम्मान करते हैं।”

शात्री ने कहा, “धौनी भारतीय टीम को कप्तान के तौर पर जब अपने चरम पर था उस समय कोहली बिल्कुल युवा था। ऐसा भी समय रहा है जब टीम में कोहली की जगह पक्की नहीं थी और धौनी ने उसे टीम में बरकरार रखा है। ऐसी चीजें भूलनी नहीं चाहिए। कोई बताए चाहे न बताए मुझे उनमें एकदूसरे के प्रति सम्मान दिखाई पड़ता है।” बांग्लादेश के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला में मिली शर्मनाक हार के बाद टेस्ट टीम के कप्तान कोहली द्वारा टीम की निर्णय प्रणाली पर सवाल उठाए जाने के बाद टीम के भीतर मतभेद के कयास लगाए जाने लगे थे। कोहली ने तब कहा था, “हमने जिस तरह का खेल खेला, उससे में खुश नहीं हूं। हम निर्णय लेने के दौरान संदेह की स्थिति में रहे, जो मैदान के बाहर और अंदर दोनों जगह दिखाई दी।”

कोहली की टिप्पणी के बाद सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर धौनी का समर्थन किया था, वहीं धौनी के निजी कोच ने टीम के भीतर ‘गुटबाजी’ को धौनी के व्यक्तिगत प्रदर्शन में गिरावट की वजह बताई थी। इन सबके बाद टीम के भीतर विवाद की अटकलों ने जोर पकड़ लिया। टीम निदेशक के तौर पर टीम में लाए गए बड़े बदलाव के बारे में पूछे जाने पर शाी ने कहा, “ईमानदारी और खुलापन। मैंने खिलाड़ियों से कहा, ‘जो कुछ भी आप कहना चाहते हैं, ड्रेसिंग रुम में कहें न कि किसी और से’।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending