Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली मुझसे दो गुना अधिक आक्रामक : गांगुली

Published

on

भारतीय क्रिकेट टीम, सौरव गांगुली, विराट कोहली, मौजूदा कप्तान, क्रिकेट, टेस्ट

Loading

भारतीय क्रिकेट टीम, सौरव गांगुली, विराट कोहली, मौजूदा कप्तान, क्रिकेट, टेस्ट

Saurav-Ganguly

कोलकाता | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि आक्रामकता के मामले में मौजूदा कप्तान विराट कोहली उनसे जो कदम आगे हैं। गांगुली बुधवार को अपने सौरव गांगुली फाउंडेशन और सौरव गांगुली क्रिकेट स्कूल लांच समारोह में शामिल हुए। ये दोनों संस्थान ‘पिचविजन क्रिकेट टेक्नोलॉजी’ द्वारा संचालित हैं। इसी समारोह में गांगुली ने कहा, “कोहला की आक्रमकता मुझसे दो गुनी अधिक है।”

यह प्रौद्योगिकी एक प्रकार का उपकरण है, जो टेलीविजन और अकादमी शैली प्रतिक्रिया के जरिए खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर अपने कौशल में सुधार में मदद करती है।

भारतीय क्रिकेट में अपने करियर के दौरान गांगुली को एक आक्रामक कप्तान के रूप में जाना जाता था। 2002 में भारत की नेटवेस्ट त्रिकोणीय श्रृंखला जीत के समय लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी अपनी टी-शर्ट निकालकर जश्न मनाने का पल सभी को याद है।

कोहली भी अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से तकरार के लिए लोकप्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इसके साथ ही कोहली पांच टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला को 2-1, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0, वेस्टइंडीज के किलाफ 2016 में 2-0, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 और इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीती है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ अभी एक और टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है लेकिन भारत ने इस श्रृंखला में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है।

गांगुली ने अपने फाउंडेशन के बारे में कहा, “पिचविजन क्रिकेट टेक्नोलॉजी’ के जरिए हम पश्चिम बंगाल में क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले जाने का वादा करते हैं।”

पूर्व कप्तान ने कहा, “हम फाउंडेशन से संबद्ध स्कूलों के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए 100-150 कोचों को नियुक्त करेंगे। वित्तीय रूप से कमजोर क्रिकेट खिलाड़ियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।”

 

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending