खेल-कूद
क्रिकेट विश्व कप-1983 पर बनने वाली फिल्म का ब्रैंडेड एंटरटेमेंट
मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| साल 1983 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप पर बनने वाली फिल्म ’83’ के ब्रैंडेड एंटरटेनमेंट के लिए हर तरह की तैयारी की जा रही है। इसमें विपणन संबंधी सौदे, रणनीतिक साझेदारी और व्यापार, बौद्धिक संपदा अधिकार आदि से संबंधित कार्यो की योजनाएं तैयार हो चुकी हैं।
एक बयान में कहा गया कि ‘फैन्टम फिल्म्स एंड रिलायंस एंटरटेनमेंट’ ने इस फिल्म की खास तैयारी और साझेदारी के लिए ‘बार्टल बोगेल हेगार्टी (बीबीएच)’ के साथ एक विशेष अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस फिल्म में भारतीय टीम की विश्व कप में पहली खिताबी जीत की कहानी को दर्शाया जाएगा। इंग्लैंड में 1983 में आयोजित विश्व कप पर आधारित फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं और इसमें रणवीर सिंह को विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा।
‘फैन्टम फिल्म्स एंड रिलायंस एंटरटेनमेंट’ से संबद्ध मधु मानतेना ने कहा, 83 जैसी फिल्मों में ब्रैंडेड एंटरटेनमेंट के लिए कई अवसर होते हैं और वह भी विभिन्न वर्गो में। हम बीबीएच के साथ इस कार्य के लिए साझेदारी से खुश हैं और आश्वस्त हैं कि वह इन अवसरों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
बीबीएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधन साझेदार सुभाष कामत ने कहा, अधिक से अधिक ब्रैंड आजकल लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसलिए, हमने इसके लिए ‘कंटेंट एंड एंटरटेनमेंट’ पहल की शुरुआत की है।
खेल-कूद
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।
माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री
उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
-
नेशनल23 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल22 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला