अन्तर्राष्ट्रीय
क्रेडिट कार्ड से अवसाद का खतरा
वाशिंगटन | अगर आपके पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड हैं और बिल जमा करना शेष है, तो आप में अवसाद का खतरा बढ़ सकता है। यह जानकारी एक नए अध्ययन से सामने आई है। अध्ययन में कहा गया है कि घर से जुड़े लघु अवधि के कर्ज अवसाद के लक्षण को बढ़ाते हैं। अध्ययन से सामने आई जानकारियों से ऋण लेने की आदत में बदलाव आ सकता है और मानसिक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सकों को परखने का नया तरीका मिल सकता है।
युनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन के लारेंस बर्गर ने बताया, “ऋण के नए अनुबंध की पेशकश अति संवेदनशील उधारकर्ताओं को दिया जा सकता है और हमें लगता है कि उन्हें उनकी वित्तीय क्षमता को बढ़ाने के लिए निशाना बनाया जा सकता है।” बर्गर कहते हैं, “अध्ययन का इस्तेमाल चिकित्सक मरीजों के उधार लेने की आदत का अवसाद पर पड़ने वाले असर में कर सकते हैं।” इस तरह के लघु अवधि के कार्ड और अवसाद का संबंध अविवाहित लोगों, सेवानिवृत्ति की उम्र में पहुंचने वालों और कम पढ़े-लिखे लोगों में ज्यादा नजर आता है।
इसके लिए 8,500 वयस्कों पर अध्ययन किया गया। इसमें से 79 फीसदी ने स्वीकारा कि उन्होंने कुछ न कुछ कर्ज अवश्य ले रखा है। आंकड़े नेशनल सर्वे ऑफ फैमिलीज एंड हाउसहोल्ड्स से इकट्ठे किए गए। भविष्य में होने वाला अध्ययन इस बात को लेकर होगा कि क्या कर्ज खत्म होने से अवसाद भी घटता है।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज