मुख्य समाचार
खराब गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के कारण हारे : गंभीर
मुंबई | आईपीएल-8 के एक रोमांचक मुकाबले में गुरुवार रात मुंबई इंडियंस से मिली पांच रनों की हार का ठीकरा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने गेंदबाजों के सिर फोड़ा है। गंभीर के अनुसार गेंदबाजी के साथ-साथ खराब क्षेत्ररक्षण भी इस हार का अहम कारण रहा। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में नाइट राइडर्स सात विकेट खोकर 166 रन ही बना सके।
मैच के बाद गंभीर ने कहा, “मुंबई इंडियंस 170 रन बना सके, यह दर्शाता है कि हमारे गेंदबाजों ने पूरा जोर नहीं लगाया। मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या की पारी सराहनीय है, लेकिन हमारे गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने निराश किया।” गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय में 79 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कीरन पोलार्ड (33 नाबाद) और हार्दिक (61 नाबाद) ने पांचवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को 171 रनों तक पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 72 रन जोड़े।
गंभीर के अनुसार लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम मौकों पर विकेट गंवाना भी टीम की हार का अहम कारण रहा। बकौल गंभीर, “हम लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने में कामयाब हुए। यह अच्छी बात है, लेकिन हमने बेहद अहम मौकों पर विकेट गंवाए। यूसुफ पठान ने अच्छी पारी खेली। मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवरों में जिस प्रकार करीब 70 रन जुटाए, उसने मैच को बदल दिया।” कोलकाता नाइटराइडर्स के 13 मैचों में 15 अंक हैं और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम को अपना आखिरी लीग मैच शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।
नेशनल
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
नई दिल्ली। नवंबर का महीना आधा बीत चुकी है, बावजूद इसके इस बार दिल्ली में सिर्फ सुबह और शाम को ही ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह-शाम की के समय पड़ रही सर्दी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। हवा की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए दिल्ली में ग्रेप-3 लागू किया गया है, लेकिन इससे भी दिल्ली की हवा में कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है और ये लगातार जहरीली होती जा रही है।
इस बीच रविवार को दिल्ली में वायु का गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास निकल गया। इस दौरान राजधानी के दस से ज्यादा इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल GRAP-3 लागू हैं, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी की हवा साफ नहीं हो रही. ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय बेकार नजर आ रहे हैं।
दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार
रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से धुंध छाई नजर आई. इस दौरान द्वारका-सेक्टर 8 और दिल्ली डीपीसीसी द्वारका में एक्यूआई 443 दर्ज किया गया। जबकि एनएसआईटी द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 रहा। वहीं पश्चिमी दिल्ली में AQI 426 और डीपीसीसी पश्चिमी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 पहुंच गया. वहीं शादीपुर में ये 457, शिवाजी पार्क में 448 और भीम नगर के साथ मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 465 दर्ज किया गया।
उधर दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 435, श्री अरबिंदो मार्ग में 436, आया नगर में 423 तो लोधी रोड में वायु की गुणवत्ता 378 दर्ज की गई. जबकि नजफगढ़ एक्यूआई 399, वजीरपुर 463, चांदनी चौक 368 दर्ज किया गया. वहीं गोकलपुरी 375, अशोक विहार 449, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 366, रोहिणी 449 और आईटीओ में 410 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला