IANS News
खेलो इंडिया के जरिए डोपिंग रोधी कार्यक्रम चलाएगी नाडा
पुणे, 9 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) यहां जारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 के जरिए देश भर में डोपिंग रोधी कार्यक्रम चलाकर खिलाड़ी के बीच जागरुकता फैलाएगी। यह कार्यक्रम करीब 6000 खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जाएगा।
नाडा ने महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने बुधवार को यहां डोपिंग रोधी कार्यक्रम के दौरान कहा, “हम जानते हैं कि यह डोपिंग को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए यह सबसे अच्छा मंच है क्योंकि यहां भारत के सबसे अच्छे युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भविष्य में इन्हीं में से कुछ खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिछले वर्ष दिल्ली में खेलो इंडिया के दौरान करीब 12 खिलाड़ी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने के कारण जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे और इसलिए हम यहां हर खिलाड़ी तक पहुंच रहे हैं।”
अग्रवाल ने कहा कि नाडा ने अपनी वेबसाइट पर अंतर्राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा जारी की गई प्रतिबंधित दवाओं की सूची मुहैया कराने के अलावा खिलाड़ियों की मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी चालू किया है।
पिछले दो दिनों में इस कार्यक्रम के जरिए 700 से अधिक खिलाड़ियों को जानकारी दी जा चुकी है। नाडा ने अब तक 19 आउट ऑफ कम्पटीशन सैम्पल एकत्रित किए हैं और 20 जनवरी तक चलने वाले इन खेलों के दौरान कई और टेस्ट किए जाएंगे।
बीते साल खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के दौरान नाडा ने 377 सैम्पल जमा किए थे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद