खेल-कूद
खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का प्रसारण करेगा स्टार स्पोर्ट्स
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय खेल मंत्रालय ने अपनी पहल के तहत 2022 तक खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के प्रसारण के लिए स्टार स्पोर्ट्स को अपनी प्रसारण भागीदार बनाया है। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का आयोजन खेल मंत्रालय की पहली खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है।
इस साल अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से होगा। इसमें, 16 स्पर्धाएं होंगी। इसके साथ ही इसमें 6000 के करीब एथलीट हिस्सा लेंगे।
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, सावधानी पूर्वक विचार-विमर्श और पारदर्शी दावेदारी प्रक्रिया के बाद हम इस बात की घोषणा कर खुश हैं कि खेलो इंडिया स्कूल गेम्स ने प्रसारण साझेदार के रूप में स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाथ मिलाया है।
राठौर ने कहा, ऐसा पहली बार हो रहा होगा कि स्कूल स्तर के खेलों को टेलीविजन और डिजिटल स्तर पर प्रसारित किया जाएगा। इसका लक्ष्य भारत में खेल के एक वातावरण को तैयार करना है। इससे हमें भारत को उस देश में तब्दील करने में मदद मिलेगी, जिसका हमने सपना देखा है।
साल 2004 में आयोजित ओलम्पिक खेलों में निशानेबाजी स्पर्धा में पदक जीतने वाले राठौर ने कहा कि खेलो इंडिया के जरिए मंत्रालय बच्चों के लिए खेल में सक्रिय भागीदारी की अहमियत को वापस शामिल करने की कोशिश करेगा।
उन्होंने कहा, माता-पिता और शिक्षकों को खेल के महत्व को समझने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह बच्चों के जीवन का अहम हिस्सा बने।
इस प्रतियोगिता के जरिए बेहतरीन 1000 एथलीटों को हर साल पांच लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह कार्यक्रम अगले आठ साल तक जारी रहेगा।
हर साल नए एथलीटों को खेलो इंडिया योजना के तहत शामिल किया जाएगा। इस योजना की समय सीमा समाप्त होने तक भारत के पास हर खेल में बेहतरीन एथलीटों के कई अच्छे समूह तैयार होंगे।
खेल-कूद
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।
माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री
उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम