Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

खेल बजट में 351 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

Published

on

Loading

Sports Budgetनई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट पेश करते हुए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के बजट में 351 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की। खेल बजट को बढ़ाकर 1943.21 करोड़ रुपये कर दिया गया है। 2016-17 में खेल के लिए सरकार ने 1,592 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

‘खेलो इंडिया’ योजना का बजट बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पिछले साल इस योजना के लिए 140 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में 122 करोड़ का इजाफा किया है। इसके लिए सरकार 321.8 करोड़ रुपये देगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को खेल बजट में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। सरकार ने साई को 481 करोड़ रुपये दिए हैं। पिछले साल इसके लिए सरकार ने 416 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

जम्मू एवं कश्मीर के खेल बजट में कोई बढोतरी नहीं हुई है। उसके लिए 75 करोड़ रुपये की पुरानी राशि को ही बरकरार रखा गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना को अब 144 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले इसके लिए 137.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

राष्ट्रीय खेल महासंघ के बजट को 185 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 302.18 करोड़ रुपये कर दिया गया है। भारत को 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है। खेल का बजट बढऩे में इस तथ्य की भी भूमिका रही है।

खेल-कूद

आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

Published

on

Loading

सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.

1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।

 

Continue Reading

Trending