Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गांगुली के पारी शुरू करने के अनुरोध पर विचार हो रहा : तेंदुलकर

Published

on

Loading

कोलकाता| इसी सप्ताहांत अमेरिका में शुरू हो रहे ऑल स्टार्स लीग में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की टीम ब्लास्टर्स की ओर से पारी शुरू करने के पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के मजाकिया अनुरोध पर तेंदुलकर ने भी बुधवार को चुटकी लेते हुए कहा कि गांगुली के ‘अनुरोध पर विचार किया जा रहा’ है। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “दादा, पारी शुरू करने के आपके आवेदन पर काम जारी है! उम्मीद है कि आपके बल्ले के बीचो-बीच से निकलता ऑफ ड्राइव देखने को मिलेगा।

गांगुली ने सात नवंबर को न्यूयार्क के सिटी फोल्ड बेसबॉल स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए मंगलवार को ही अभ्यास शुरू कर दिया और करीब आधे घंटे नेट पर पसीना बहाया।

दुनिया के पूर्व दिग्गजों के बीच होने वाला तीन मैचों का यह टूर्नामेंट तेंदुलकर और दिग्गज आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के दिमाग की उपज है।

सात नवंबर को होने वाला पहला मैच तेंदुलकर की ब्लास्टर्स और वार्न की वॉरियर्स टीम के बीच होगा।

गांगुली ने मंगलवार को अभ्यास के बाद मजाकिया लहजे में स्थानीय मीडिया से कहा था, “मैंने सचिन को कहा था कि यदि मुझे पारी शुरू करने नहीं दिया जाता तो मैं तुरंत वापस कोलकाता चला जाऊंगा। मेरे खेलने की यही शर्त है।”

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending