Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

गुजरात में ‘एयर ओडिशा’ ने शुरू की दो और उड़ानें

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| उड़े देश का आम नागरिक ‘उड़ान’ योजना के तहत ‘एयर ओडिशा’ ने गुजरात में अहमदाबाद से भावानगर और भावनगर से सूरत तक दो और उड़ानें शुरू की हैं।

इस रूट पर किराया 1420 रुपये और 1699 रुपये से शुरू होती हैं। उड़ानों का परिचालन 16 अप्रैल (सोमवार) से शुरू होगा। एयर ओडिशा के प्रबंध निदेशक और गुजरात स्टेट एक्सपोर्ट कॉपोर्रेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (जीएसईसी) शैशव शाह ने कहा, अहमदाबाद से भावनगर और भावनगर से सूरत के बीच नए उड़ान मार्गो पर क्रमश: 1420 और 1699 रुपये के न्यूनतन किराये पर उड़ानें मिलेंगी। हमें ‘उड़ान’ का हिस्सा बनने पर गर्व है क्योंकि अब हम भारत के आम लोगों की आवश्कयता पूरी करने में सक्षम होंगे और बड़े पैमाने पर इस देश के हर कोने में अपनी सेवाएं फैलाएंगे।

उद्योग जगत के दिग्गज और एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ ने कहा, घरेलू मार्गो का प्रोफाइल बहुत तेजी से बदल रहा है। ठीक इसी समय शीर्ष 10 मार्गो पर यातायात वृद्धि दर पिछले 12 महीनों में धीमी हुई है क्योंकि यह अधिक भीड़भाड़ वाले हो गए हैं और बड़े हवाईअड्डे यह तनाव लेने में असहज महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि एयर ओडिशा अपने लक्ष्यों को हासिल कर लेगी क्योंकि यह देश के अधिकांश छोटे शहरों और शहरों को जोड़ने का इरादा रखती है।

‘एयर ओडिशा’ के इन दो नए मार्गो के शुरू होने से अब विमानन सेवा का परिचालन पांच शहरों में हो गया है। इन पांच शहरों में अहमदाबाद, मुंद्रा, दीउ, भावनगर और सूरत हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending