Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गुड़गांव में मिलेनियम सिटी मैराथन 1 नवम्बर को

Published

on

Loading

गुड़गांव | गुड़गांव में एक नवम्बर को आयोजित होने वाली मिलेनियम सिटी मैराथन (एमसीएम)-2015 में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के आला अधिकारी, प्रमुख रक्षा कर्मी और शीर्ष फैशन डिजाइनर शामिल होंगे। इस मैराथन का आयोजन स्वस्थ रहने, गुड़गांव को हरा-भरा रखने और समुदायिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

मिलेनियम सिटी मैराथन का पहला संस्करण गुड़गांव बॉयज, ट्राइथलेट और ‘लौह पुरुष’ अभिषेक मिश्रा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।युद्ध विधवाओं के लिए धन जुटाने हेतु आयोजित किए जा रहे मैराथन के एम्बेसेडर मेजर डी.पी. सिंह हैं। इसी के साथ प्रसिद्ध भारतीय ब्लेड रनर मेजर सिंह भारत के प्रथम ऐम्प्युटी मैराथन धावक भी बन गए हैं।

एमसीएम की एक अन्य एम्बेसेडर, मेजर नीलू पनाग खन्ना भी युद्ध विधवाओं के समर्थन के लिये आगे आई हैं। नीलू, बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग की बुआ हैं। वह एमसीएम के साथ जुड़े होने पर खुश है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फैशन का प्रतिनिधित्व करने वाली और मशहूर हस्तियों के साथ काम कर चुकीं लोकप्रिय फैशन डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा स्वस्थ रहने को बढ़ावा देने के जुनून और उद्देश्य के साथ मिलेनियम सिटी मैराथन में सहयोग कर रही हैं।

गुड़गांव में आयोजित होने वाली मिलेनियम सिटी मैराथन के एम्बेसेडर के तौर पर भारत में यम रेस्टोरेंट के प्रमुख, शशांक श्रीधर और ओपन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेश गुप्ता भी जुड़े हैं। इस मैराथन का लक्ष्य गुड़गांव को पर्यटकाे, धावकों और स्थानीय लोगों के लिए फिटनेस के प्रति उत्साही शहर के रूप प्रस्तुत करना भी है।

 

 

प्रादेशिक

हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।

सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।

Continue Reading

Trending