मुख्य समाचार
गुप्टिल की पारी हमेशा याद रहेगी : मैक्लम
वेलिंग्टन | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने जारी विश्व कप में शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल द्वारा खेले गए 237 रनों की नाबाद पारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पारी उन्हें हमेशा याद रहेगी। गुप्टिल की इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 393 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कैरेबियाई टीम 30.3 ओवरों में 250 रन बनाकर सिमट गई।
मैच के बाद मैक्लम ने कहा, “गुप्टिल ने आज जैसी पारी खेली, मेरी नजर में वह एकदिवसीय प्रारूप की सबसे बेहतरीन पारी है। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता। मुझे लगता है कि जो भी यहां मौजूद हैं, उनकी भी यही राय है।” गौरतलब है कि गुप्टिल का दोहरा शतक एकदिवसीय क्रिकेट का दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। एकदिवसीय में सबसे बड़ी पारी का रिकार्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। गुप्टिल विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज जरूर बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने इसी विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी।
मैक्लम के अनुसार विश्व कप में आगे भी न्यूजीलैंड को आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत है। अनुभवी स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी द्वारा सीमारेखा पर मार्लन सैमुएल्स का कैच एक हाथ से पकड़ने से संबंधित सवाल पर मैक्लम ने कहा, “आपने साथी खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया देखी। सब खुश थे और वे दौड़ कर सीमारेखा पर खड़े विटोरी के पास आ गए।” यह पूछे जाने पर कि क्या विश्व कप में न्यूजीलैंड की यह अब तक की सबसे अच्छी टीम है, मैक्लम ने कहा कि वह पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से कोई तुलना नहीं करना चाहते लेकिन मौजूदा टीम के प्रदर्शन से वह बेहद खुश हैं। न्यूजीलैंड की टीम अब सेमीफाइनल में मंगलवार को ऑकलैंड के इडेन पार्क मैदान में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका