Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गेंदबाजों ने नहीं फेंकी यॉर्कर गेंदे : ड्यूमिनी

Published

on

मुंबई,इंडियन प्रीमियर लीग,दिल्ली डेयरडेविल्स,कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी,पोलार्ड

Loading

मुंबई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 39वें मैच में मुंबई इंडियंस से मिली हार का ठीकरा दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने गेंदबाजों के सिर फोड़ा है। ड्यूमिनी के अनुसार गेंदबाजों को और यॉर्कर गेंदे डालनी चाहिए थी, जो वह नहीं कर सके। ड्यूमिनी ने कहा, “हमने कुछ शुरुआती विकेट हासिल किए, लेकिन कीरन पोलार्ड हमसे मैच दूर ले जाने में कामयाब हुए। हमने अच्छी यॉर्कर गेंदे भी नहीं डाली जो हम आमतौर पर करते हैं।”

पोलार्ड ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 26 रनों की नाबाद पारी खेली। ड्यूमिनी ने माना कि उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ रन भी कम बनाए। ड्यूमिनी ने कहा, “हमें 170-175 तक का स्कोर खड़ा करना चाहिए था, लेकिन कम रन के बावजूद हम मैच को आखिरी ओवरों तक ले जा सके, यह अच्छी बात है।” हार के बाद डेयरडेविल्स अब छठे पायदान पर हैं। ड्यूमिनी के अनुसार, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम के खिलाड़ियों को अभी अपना मनोबल ऊंचा रखना होगा। ड्यूमिनी ने कहा, “अभी चार लीग मैच और खेलने हैं। ऐसे में हमें अपना मनोबल ऊंचा रखते हुए अगले मैच पर ध्यान देना चाहिए।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending