Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गैंगस्टर अबू सलेम और मेहंदी हसन को उम्रकैद

Published

on

मुंबई,बिल्डर-प्रदीप-जैन,डॉन-अबू-सलेम,मेहंदी-हसन,टाडा,सुनील-जैन,भारत,अनीस-इब्राहिम

Loading

मुंबई | मुंबई की एक अदालत ने 1995 में स्थानीय बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के मामले में बुधवार को माफिया डॉन अबू सलेम और उसके पूर्व चालक मेहंदी हसन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक उज्वल निकम ने कहा कि इस मामले में सलेम पर विशेष टाडा अदालत ने दो लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

सलेम मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों का आरोपी है। वह पुर्तगाल में गिरफ्तार हुआ था और बाद में नवंबर 2005 में उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दिया गया था। विशेष टाडा न्यायाधीश जी.ए. सनप ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा, “हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है।” फैसला सुनाए जाने के बाद निकम ने पत्रकारों से कहा, “यह एक महत्वपूर्ण फैसला है और सलेम और दाऊद इब्राहिम कासकर को इससे तगड़ा झटका लगेगा, क्योंकि अब यह सिद्ध हो गया है कि भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए सलेम ने अनीस इब्राहिम कासकर के साथ आपराधिक साजिश रची थी।”

पुलिस के मुताबिक, जमीन विवाद के कारण सात मार्च, 1995 को प्रदीप जैन की उनके जुहू स्थित बंगले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके भाई सुनील जैन ने बताया कि तकरीबन चार बंदूकधारी युवकों ने प्रदीप पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। प्रदीप के शरीर में एक दर्जन से अधिक गोलियां लगी थीं। सुनील पर भी छह गोलियां चलाई गई थीं, जिनमें से दो गोलियां उनके शरीर में लगी थीं। लेकिन बाद में सुनील अपने भाई को किसी तरह गाड़ी में बैठाकर पास के अस्पताल ले गए, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में सलीम और हसन के साथ एक अन्य वयोवृद्ध सह आरोपी वी.के. झांब को पिछले सप्ताह विशेष टाडा अदालत ने दोषी पाया था। लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, क्योंकि उनकी सजा के समय को जेल के भीतर पूर्व में बिताए समय के साथ समायोजित कर दिया गया है।

इससे पहले निकम ने सलेम और हसन के लिए मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन बाद में उन्होंने उम्रकैद की सजा की मांग की। भारत और पुर्तगाल के बीच प्रत्यर्पण समझौते के कारण भारत सलेम को मौत की सजा नहीं दे सकता। सलेम के वकील सुदीप पासगोला ने कहा कि प्रत्यर्पण संधि के प्रावधानों के तहत दोषी (सलेम) पर दर्ज सभी नौ मामलों में उसे कुल 25 साल की सजा दी जा सकती है। अपराध की साजिश 1994 के अक्टूबर और नवंबर माह में दुबई में सलेम, हसन, फरार अभियुक्त अनीस इब्राहिम कासकर और शौकत मिस्त्री और नईम खान ने मिलकर रची थी। शौकत मिस्त्री और नईम खान मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी गवाह बन गए और अदालत को ठोस सबूत उपलब्ध कराए।

IANS News

धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Continue Reading

Trending