Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गोवा के मुख्यमंत्री ने शिकायत निवारण पोर्टल की शुरुआत की

Published

on

Loading

पणजी, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को सार्वजनिक शिकायतों के निवारण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की। इसका लक्ष्य 30 दिन के अंदर शिकायतों का निवारण करना है। पोर्टल की शुरुआत करते हुए पर्रिकर ने कहा कि वह ‘आने वाले हफ्तों में’ अपने मंत्रियों को अतिरिक्त प्रभार दे सकते हैं।

बुनियादी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और ई-मेल देकर डबल्यूडबल्यूडबल्यू डॉट गोवाऑनलाइन डॉट जोओवी डॉट इन नामक इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पंजीकरण के बाद, नागरिक इस वेबसाइट पर लॉग इन कर संबंधित विभाग का उल्लेख करते हुए अपनी शिकायत का विवरण दर्ज करा सकते हैं।

पंजीकृत शिकायतकर्ताओं को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से उनकी शिकायतों की स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा।

पर्रिकर ने कहा, ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण सेवा का नागरिकों को यह लाभ मिलेगा कि उन्हें अब अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के वाशिम में बोले सीएम योगी- ‘बंटिए मत, बंटे थे तो कटे थे’, एक हैं तो सेफ हैं

Published

on

Loading

वाशिम। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के वाशिम में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने एक बार अपना पुराना बयान दोहराया। सीएम योगी ने कहा कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं। अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि वाशिम विधानसभा क्षेत्र में उमड़ा यह अपार जन सिंधु महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस दुष्ट अफजल को मार गिराया था उसके नाम पर औरंगाबाद का नाम होना, याद करना इसको हटना ही चाहिए था, इसे संभाजीनगर के रूप में पहचान मिलनी ही थी। छत्रपति शिवाजी महाराज का संघर्ष हो या संभाजी महाराज का, हमें नई प्रेरणा देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज हम सबको एकजुट करके लेकर गए थे। हर भारतवासी को अपने साथ जोड़े थे। अपनी सेना का हिस्सा बनाए थे।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में दो महा गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं। एक तरफ महायुति गठबंधन है और दूसरी और महा अघाड़ी के रूप में ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है। मैं अनाड़ी इसलिए कहता हूं जिसे राष्ट्र की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा। एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है। सीएम योगी ने वाशिम में शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर हिन्दुत्व को तेज धार देने वाली स्पीच दी।

योगी ने कहा कि जिस तरह से वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोग उमड़े हैं, यह महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताएं तो आएंगी-जाएंगी, लेकिन हमारा ‘भारत’ रहना चाहिए और ‘भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए। विपक्षी कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव में कह रहे हो लेकिन इन पर भरोसा मत करिएगा। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने आगे कहा कि बंटिए मत! क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं।

Continue Reading

Trending