IANS News
गोवा में पर्यटकों से पुलिस करती अपराधियों जैसा सलूक : पर्यटन निकाय
पणजी, 12 जनवरी (आईएएनएस)| पर्यटन निकाय के एक अधिकारी का कहना है कि गोवा में पुलिस पर्यटकों के साथ अपराधियों जैसा सलूक करती है। ज्यादा टैक्सी और बाहरी वाहनों को देखकर जुर्माना वसूल करने को लेकर उत्साहित पुलिसवालों को गोवा की छवि अनुकूल व उचित पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने की जरूरत है। ‘ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा’ के अध्यक्ष सवियो मेसियस ने शुक्रवार को पणजी में एक कार्यक्रम के मौके पर आईएएनएस से बातचीत में कहा कि तटीय राज्य के बढ़ते कचरा संकट से निपटने में नाकामी ने भी जापानी, फिनिश, डेनिश पर्यटन संचालकों को सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण गोवा से दूर किया है।
मेसियस ने कहा, “टैक्सी संचालकों और चालकों के बीच काफी अनुशासनहीनता है, जो गोवा से पर्यटकों को दूर करने के प्रमुख कारणों में से एक है। टैक्सी का किराया महंगा होने के कारण लोग अपनी कार से यात्रा करना पसंद करते हैं, जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की भीड़ रहती है।”
यात्रा और पर्यटन उद्योग के हितधारक पिछले कुछ दिनों से, खासकर त्योहारों के सीजन में क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर पर्यटकों की संख्या में अचानक आई गिरावट का जिक्र किया करते हैं।
गोवा में टैक्सी का किराया बेहिसाब है और अक्सर इजाफा होता रहता है।
उपयोगकर्ताओं के अनुसार, खराब मूल्य निर्धारण पैटर्न और एप-आधारित टैक्सी सेवाओं, जैसे- ओला और उबर उपलब्ध न होना भी इस समस्या का एक प्रमुख कारण है।
सीमाई मुद्दे, जैसे वस्तु एवं सेवा कर टैक्स स्लैब के चलते होटलों के किराए पर भी प्रभाव पड़ता है। ऑनलाइन पोर्टल द्वारा कमरा बुक कराने का चलन बढ़ा है। पर्यटन संख्या में कमी का कारण कराब मार्केटिंग नीति भी है। मेसियस ने खराब और भ्रष्ट नीति का जिक्र भी किया, जिसने पर्यटन स्थल के रूप में गोवा की छवि को प्रभावित किया है।
मेसियस ने कहा, “पुलिस उत्पीड़न सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बातों में से एक है। यह उनके वरिष्ठ प्रबंधन के लिए है या नहीं, हमें नहीं पता। लेकिन पुलिस को महाराष्ट्र या कर्नाटक के रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ यात्रा करने वाले पर्यटकों को रोकना और जुर्माना लगाते देखना आम बात है। गोवा में, ऐसा मालूम पड़ता है कि अगर आप पर्यटक हैं, तो फिर आपके साथ अपराधी जैसा सलूक किया जाता है।”
मेसियस ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेश आंकड़ा कि साल में सात लाख से अधिक पर्यटक आते हैं, बिल्कुल गलत है। उन्होंने मांग की कि पर्यटन मंत्रालय को हर साल गोवा आने वाले पर्यटकों की सही संख्या का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कराना चाहिए।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल