बिजनेस
घरेलू हवाई यात्री संख्या 16.3 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली| अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संगठन (आईएटीए) ने शुक्रवार को कहा कि भारत का घरेलू बाजार यानी हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर महीने 16.3 फीसदी बढ़ी। आईएटीए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “भारत की घरेलू हवाई यात्री संख्या (अक्टूबर में) 16.3 फीसदी बढ़ी। यह हालांकि सितंबर की वृद्धि दर 26.4 फीसदी से कम है, फिर भी काफी बेहतर है। यह विभिन्न विमानन कंपनियों द्वारा पेश की गई ऑफरों का नतीजा है।”
आईएटीए ने कहा कि यात्री संख्या में हुई वृद्धि का श्रेय नई कारोबार सहायक सरकार के कारण बने माहौल को और कंपनियों द्वारा दी गई कई छूट पेशकशों से पैदा हुई मांग को जाता है।
आलोच्य अवधि में हालांकि हवाई यात्रा की घरेलू क्षमता में साल-दर-साल आधार पर 3.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
आईएटीए ने कहा, “अंर्राष्ट्रीय घरेलू हवाई यात्री संख्या अक्टूबर में साल-दर-साल आधार पर 5.8 फीसदी बढ़ी। इस दौरान चीन और भारत में सर्वाधिक तेजी रही।”
आईएटीए के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी टाइलर ने कहा कि तेल में गिरावट यदि बरकरार रही, तो विमानन कंपनियों को वित्तीय सहायता हासिल होगी। लेकिन राजनीतिक अस्थिरता जैसी जोखिम बनी हुई है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की घरेलू हवाई यात्री संख्या अक्टूबर में साल-दर-साल आधार पर 18.31 फीसदी बढ़कर 59.25 लाख रही। एक साल पहले यह संख्या 50.08 लाख थी।
विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक हवाई यात्रियों की संख्या साल-दर-साल आधार पर 8.61 फीसदी बढ़ी।
डीजीसीए ने अपने बयान में कहा, “घरेलू विमानन कंपनियों की यात्रियों की संख्या जनवरी-अक्टूबर 2014 अवधि में साल-दर-साल आधार पर 8.61 फीसदी बढ़कर 550.68 लाख रही, जो एक साल पहले 507.03 लाख थी।”
आंकड़ों के मुताबिक इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 31.9 फीसदी, एयर इंडिया की 19.5 फीसदी, स्पाइसजेट की 17.3 फीसदी, जेट एयरवेज की 16.4 फीसदी, गोएयर की 8.5 फीसदी और जेटलाइट की 4.1 फीसदी रही।
एयर कोस्टा और एयरएशिया दोनों की बाजार हिस्सेदारी 1.1 फीसदी (प्रत्येक) रही।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल34 seconds ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद26 mins ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद