Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चंदा घोटाले पर स्थिति स्पष्ट करे आप : जावड़ेकर

Published

on

praksh javedkar, donation,

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) आवाम द्वारा कथित अवैध फंड घोटाले के आरोप की जांच की मांग से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि उसने संदिग्ध कंपनियों से चंदा क्यों लिया? जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “वे (आप) जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन किसलिए? पहले तो उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? मूलत: यह उनका कर्तव्य बनता है।”

आप वोलंटियर एक्शन मार्च (आवाम) ने सोमवार को केजरीवाल की पार्टी पर दो करोड़ रुपये के कथित अवैध चंदा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया। उसने दावा किया कि आप ने अप्रैल 2014 में चार संदिग्ध कंपनियों से 50-50 लाख रुपये का चंदा लिया था।

इस खुलासे के बाद आप ने विशेष जांच दल (एसआईटी) से इसकी जांच कराने की मांग की और अपने सभी लेनदेन व चंदे को वैध करार दिया।

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चूंकि दान चेक के माध्यम से दिया गया है, इसलिए उनकी पार्टी चंदे के स्रोत की सुनिश्चितता के लिए जिम्मेदार नहीं है।

केजरीवाल पर वार करते हुए जावड़ेकर ने कहा, “आप के नेता झूठ बोलने के लिए ओलंपिक का पदक हासिल कर चुके हैं। वह सफेद झूठ बोल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “अराजकतावादी आप दिल्ली में लोकतंत्र का नाश करने पर तुली है और शहर में स्थिर सरकार देने में नाकाम हो चुकी है।”

जावड़ेकर ने कहा, “इस बार मतदाता आप को बेनकाब कर देंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली में पूर्ण बहुमत मिलेगा।”

उन्होंने कहा, “पिछली बार थोड़ा सा संदेह रह गया था, लेकिन इस बार लोग आप को सबक सिखाएंगे और भाजपा सत्ता में आएगी।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत सात फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 10 फरवरी को होगी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending