IANS News
चाहता हूं देश के लिए हॉकी खेले अबराम : शाहरुख खान
कोलकाता, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में हॉकी कोच की भूमिका निभा चुके बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान चाहते हैं कि उनका छोटा बेटा अबराम देश के लिए खेले।
शाहरुख ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मैच के इतर ‘साधना न्यूज’ को बताया, वह अभी क्रिकेट नहीं खेलता है वह थोड़ा बहुत फुटबाल खेलता है। मैं चाहता हूं वह देश के लिए हॉकी खेले।
इस दौरान पांच साल के अबराम बड़ी बहन सुहाना के साथ कोलकाता की बेंगलोर के खिलाफ चार विकेट से जीत के गवाह बने थे।
कोलकाता ने 177 रनों का पीछा करते हुए सुनील नरेन की 19 गेंदों में खेली गई 50 रनों की तूफानी पारी के दम पर बेंगलोर को मात दी।
शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह टीम के नए कप्तान दिनेश कार्तिक का समर्थन करें। कार्तिक ने बेंगलोर के खिलाफ मैच में नाबाद 35 रनों की पारी खेली थी।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कोलकाता और बंगाल के लोगों के रूप में हमारा कर्तव्य है कि दिनेश कार्तिक को टीम में खुश रखें।
उन्होंने कहा, वह एक बहुत ही शांत व्यक्ति हैं और गौती (गौतम गंभीर) भी। मैं उसे पर्याप्त धन्यवाद नहीं कर सकता। हमारी बातचीत काफी कम हुई और यह पारस्परिक रूप से तय हुआ कि हम क्या चाहते हैं वह एक अलग बात है और दिनेश इससे बहुत खुश हुए। हमने सोचा कि हमारे पास सब कुछ नया होगा। हमने पहले भी ऐसा किया है।
उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य कोलकाता और मेरी टीम को गर्व महसूस कराना है, फिर वह जिस तरह से भी खेलें। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम में प्रत्येक लड़का अच्छा खेलेगा, स्वस्थ रहेगा और खुश रहेगा। मुझे लगता है कि कोलकाता यही चाहता है।
52 वर्षीय अभिनेता ने कहा, इस साल हमें अपनी टीम में बदलाव करने का मौका मिला तो हमने इसमें युवाओं को शामिल करने का सोचा। अगर मैं गलत नहीं हूं तो हमारी टीम आईपीएल की सबसे युवा टीम है जिसमें अधिकांश युवा शामिल हैं। उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेंगे और कोलकाता को गर्व महसूस कराएंगे।
कोलकाता का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 14 अप्रैल को कोलकाता में ही है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया