Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चीन ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सायना, कश्यप, श्रीकांत

Published

on

Loading

फूजू (चीन)| भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को सात लाख डॉलर इनामी राशि वाले चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर के मैच में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सायना के अलावा शीर्ष भारतीय पुरुष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे।

पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने हैक्सिया ओलम्पिक स्पोर्ट सेंटर में हुए मुकाबले में चीन की क्विन जिनपिंग को 21-18, 21-18 से हराया। सायना को हालांकि जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग में उधर राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन कश्यप ने चीन के ज्यू सोंग को तीन गेम तक खिंचे मैच में 11-21, 21-11, 21-13 से हराया। कश्यप को जीत हासिल करने में 54 मिनट लगे। श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग में ही चीन के गाओ हुआन को एक घंटा 18 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 21-17, 19-21, 21-14 से हराया।

 

 

Die einnahmeerzielung ist ein ausschlaggebender aspekt für die einführung hausarbeit https://hausarbeit-agentur.com von ökosteuern, wobei einnahmeerzielung und anreize zum umweltschutz nicht im gegensatz stehen müssen

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending