Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने जासूसी के दोषी अमेरिकी वैज्ञानिक को छोड़ा

Published

on

chinese scientist released from jail

Loading

बीजिंग। चीन के अधिकारियों ने देश की जासूसी करने के दोषी अमेरिकी भूविज्ञानी जू फेंग को रिहा कर उसके देश अमेरिका भिजवा दिया है। फेंग को 2010 में आठ साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। 50 वर्षीय फेंग को शुक्रवार को अमेरिकी की गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ‘दुई हुआ’ से रिहा कर दिया गया। यह संस्था चीन में राजनीति से संबंधित आपराधिक मामलों की जांच करती है। फेंग शुक्रवार को ही ह्यूस्टन स्थित अपने घर पहुंचा।

चीनी मूल के फेंग ने अपनी पढ़ाई शिकागो यूनिवर्सिटी से की। वह अमेरिका की एक सलाहकार फर्म आईएचएस एनर्जी में नौकरी करता था। उसे अपनी कंपनी को चीन के एक तेल उद्योग का डाटाबेस बेचने का दोषी पाया गया था। दुई हुआ की ओर से कहा गया कि सजा काट रहे फेंग के ‘अच्छे व्यवहार’ को देखते हुए उसकी सजा कम कर दी गई है। फेंग की पहली गिरफ्तारी 2007 में हुई थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमेरिका के तीन राजदूतों ने कई मौकों पर चीन से उसकी रिहाई का अनुरोध किया, लेकिन चीन के अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि वे लोग चीन के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं।

दुई हुआ के अनुसार, अपनी रिहाई के वक्त फेंग महज एक अमेरिकी नागरिक था, जो चीन के सुरक्षा-संबंधी अपराध का दोषी पाए जाने की वजह से चीन में सजा काट रहा था।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending