Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने 62 सदस्यीय राहत-बचाव दल नेपाल भेजा

Published

on

China-help-nepal

Loading

बीजिंग। 62 सदस्यीय चाइना इंटरनेशनल सर्च एंड रेस्क्यू टीम रविवार सुबह करीब छह बजे (स्थानीय समयानुसार) नेपाल के लिए रवाना हो गई। उल्लेखनीय है कि नेपाल में शनिवार अपराह्न् 7.9 तीव्रता का भूकंप अपने साथ जबर्दस्त तबाही लेकर आया।

चीन भूकंप प्रशासन के मुताबिक, इस टीम के रविवार मध्यांतर तक एक चार्टर्ड विमान से काठमांडू पहुंचने की संभावना है। इस टीम में छह खोजी कुत्ते और बचाव संबंधी चिकित्सीय उपकरण व बचाव सामग्री है। इस टीम के प्रमुख झाओ मिंग ने कहा कि दल में शामिल अधिकांश सदस्य भूकंप बचाव कार्यों में दक्ष हैं। इन्होंने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनभर से अधिक गंभीर भूकंपों में सहायता की है, जिसमें 2008 में चीन के वेनचुआन में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में लोगों की मदद भी शामिल हे। इसके साथ ही जापान, हैती और पाकिस्तान में भी भूकंप पीड़ितों को मदद दी।

झाओ ने बताया कि हम नेपाल सरकार के साथ मिलकर लोगों को बचाने की हरसंभव कोशिश करेंगे। चीन में नेपाल के राजदूत महेश कुमार मास्की ने हवाईअड्डे से बचाव दल को रवाना किया। उन्होंने नेपाल सरकार और लोगों की तरफ से चीन का आभार व्यक्त किया। मास्की ने कहा, “दोस्त वही है, जो मुसीबत में काम आए। नेपाल के लोग चीन के सहयोग और मदद को हमेशा याद रखेंगे।”

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending