Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

चुनाव पर भारी धनबल-शराब

Published

on

Loading

लखनऊ। चुनाव चाहे देश की सर्वोच्च संसद का हो या की विधान सभा की और चाहे लोकतंत्र की सब से निचली इकाई मानी जाने वाली ग्राम पंचायत का ,प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं को रिझाने के लिए मुद्दों के अलावा पिछले कुछ दशकों से शराब और धन बल आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। पहले तो समर्थक भी निस्वार्थ भाव से पार्टी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित बनाने में ऐंडी चोटी का जोर लगाये दिखते थे। लेकिन अब चुनाव के बाद या पहले नेताओं की बेरुखी ने उन्हें भी सौदे बाज़ी करने के लिए बाध्य कर दिया है। शायद यही कारण है कि चुनाव चाहे कोई भी हो बिना धन और शराब की आपूर्ति के उसे हवा नहीं मिलती।

सवाल यह उठता है की आखिर जब स्वम् उत्तर प्रदेश की गली कूचे में देसी और  अंग्रेजी शराब के ठेके खुले हैं तो फिर तस्करी की ज़रुरत इन प्रत्याशियों को क्यूँ पड़ती है।  जानकारी करने पर इस बात का खुलासा हुआ की उत्तर प्रदेश के पडोसी राज्यों ,हरियाणा ,दिल्ली और उत्तराखंड में बिकने वाली वाली शराब की कीमत यहाँ की कीमत से आधी से भी कम है.इसका संकेत इस बात से मिलता है की उत्तरप्रदेश में जहाँ सिग्नेचर 215 रुपयों में वहीं हरियाणा और उत्तराखंड में क्रमशः 140 और  170 के बीच है।

यही हालत रायल स्टेग की है जिसके क्वार्टर की कीमत यूपी में 185,हरियाणा में 100,दिल्ली में 100 और उत्तराखंड में 130 रूपये है। शराब की खपत बढ़ी तो इस बीच ज़हरीली शराब पीने से गोरखपुर और कन्नौज मे लोगों की शराब पीने से मौत की घटनाये सामने आयी । सूबे मे 40 करोड से ज़्यादा की अवैध शराब अबतक पकड़ी जा चुकी है । जिसपर विरोधी पार्टियां भी सवाल उठा रही है।

हाल ही में पकड़ी गयी शराब—

30 October 2015 – यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ मे २ करोड की लागत की अल्कोहल बरामद । अवैध शराब बनने के लिए जा रही शराब ।

6 November 2015 – वाराणसी STF नें पकड़ी 40 लाख की तस्करी की 5000 बोतल अंग्रेजी शराब। सेना की वर्दी पहने थे तस्कर।

10 November 2015 – उन्नाव मे छापेमारी में लाखो की अवैध शराब बरामद,1 ट्रक अवैध शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार,

16 November 2015 – बाराबंकी – नगर कोतवाली मे शहर के रामनगर तिराहे पर प्रधानी चुनाव में गड़बड़ी फ़ैलाने के लिए हरियाणा से लाई गई सात सौ लीटर अवैध बरामद, दो तस्कर गिरफतार, एक फरार।

25 November 2015 – थाना बंथरा में हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही 200 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने पकड़ा , पुलिस से 2 तस्करो को भी पकड़ा शिवम् अवस्थी और शिवम् सिंह..

उत्तरप्रदेश की बात करें तो यहाँ की हालत पर खुद आबकारी महकमा चिंतित है । सूबे मे शराब की डिमांड बढ़ी पर राजस्व का नुक़सान हो रहा है । दर्जनों जिला आबकारी अधिकारीयो को इस संबंध मे नोटिस जारी किया गया है । फिलहाल  चुनाव चाहे देश की सर्वोच्च संसद का हो या की विधान सभा की और चाहे लोकतंत्र की सब से निचली इकाई मानी जाने वाली ग्राम पंचायत का ,प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं को रिझाने के लिए मुद्दों के अलावा पिछले कुछ दशकों से शराब और धन बल आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।

 

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending