Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘परदेस’ की टीम को शाहरुख का शुक्रिया

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी हिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की दूसरी सालगिरह पर निर्देशक रोहित शेट्टी और फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख ने ट्विटर पर एक्शन-कॉमेडी फिल्म की दूसरी सालगिरह पर पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए लिखा, “रोहित, डुडले, विशाल-शेखर, दीपिका पादुकोण, हनी, स्टीवन, निकेतन, सत्यराज जी, यूटीवी आरसी और पूरी टीम को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ पर बिताए मजेदार पलों के लिए शुक्रिया।” फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी।

इसी के साथ शाहरुख ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘परदेस’ की टीम को धन्यवाद दिया। फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था और फिल्म को 18 साल पूरे हो गए हैं। ‘परदेस’ की 18वीं सालगिरह पर शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, “अब समय है कि ‘परदेस’ को इतना यादगार बनाने लिए घई, महिमा, कबीर अहमद, सरोज जी, अमीषा जी, नदीम श्रवण और सभी का धन्यवाद किया जाए।”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending