मनोरंजन
चौथे हफ्ते भी जमकर दहाड़ रहा ‘टाइगर’, इन तीन फिल्मों का किया शिकार
मुंबई । हाल ही में बॉक्स ऑफिस पे रिलीज़ हुई फिल्में ‘मुक्काबाज़’, ‘कालाकांडी’ और ‘1921’ पर भारी पड़ा सलमान की फिल्म ‘टाइगर’। बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे हफ्ते में भी सलमान की ये फिल्म दर्शकों को लगातार अपनी तरफ खींच रही है।बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान की मूवी “टाइगर ज़िंदा है ” अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मो को मात दे रही है।
पिछले शुक्रवार सिनेमाघरों में ‘मुक्काबाज़’, ‘कालाकांडी’ और 1921 तीन फिल्में रिलीज हुईं। ये तीनों फिल्म एक दूसरे से बहुत अलग हैं। ‘मुक्काबाज़’ स्पोर्ट्स ड्रामा है , ‘कालाकांडी’ ब्लैक कॉमेडी है और विक्रम भट्ट की ‘1921’ हॉरर फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर ये तीनों फिल्मों कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तीनों फिल्मों से ज्यादा सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे हफ्ते में भी सलमान की ये फिल्म दर्शकों को लगातार अपनी तरफ खींच रही है।मार्केट एनालिस्ट की माने तो ट्विटर के जरिए इन चारों फिल्मों की कमाई का आंकड़ा जारी किया है।
कालाकांडी-
इस फिल्म ने तीन दिनों में 3.85 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन इस फिल्म ने 1.25 करोड़, दूसरे दिन 1.20 करोड़ और तीसरे दिन इस फिल्म ने 1.40 करोड़ की कमाई की । अक्षत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कालाकांडी’ ब्लैक कॉमेडी है।
मुक्काबाज़-
‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ जैसी फिल्में बना चुके अनुराग कश्यप ने ‘मुक्काबाज़’ से कमबैक कर लिया है। उनकी इस फिल्म ने तीन दिनों में 4.04 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने पहले दिन 82 लाख की कमाई की. पहले दिन तो ये फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू मिला। इसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में दिलचस्पी दिखी और इस फिल्म ने शनिवार को 1.51 करोड़ की कमाई की। रविवार को इस फिल्म ने 1.71 करोड़ की कमाई की।कुल मिलाकर ये फिल्म 4.04 करोड़ कमा चुकी है।
1921-
विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1921’ भी सिनेमाघरों में लोगों को नहीं खींच पा रही है इस फिल्म ने पहले दिन 1.56 करोड़, दूसरे दिन 2.09 करोड़ और तीसरे दिन 2.80 करोड़ की कमाई की। ये फिल्म 1920 सीरीज़ की अगली कड़ी है। इसमें ज़रीन खान और करण कुंद्रा मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले ज़रीन खान ‘अक्सर 2’ में नज़र आईँ थीं जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
टाइगर ज़िंदा है
सलमान की ये फिल्म अपने चौथे हफ्ते भी अच्छी कमाई कर रही है । तीन नई फिल्में रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म ने चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 1.46 करोड़, शनिवार को 2.12 करोड़ और रविवार को 3.27 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 325 करोड़ कमा चुकी है।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद5 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार