IANS News
छग : अच्छी थी कद-काठी, फ्लोराइड ने जवानी में ही थमा दी लाठी
बीजापुर, 19 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। तेजी से पाताल की ओर भागते भू-जल में मिश्रित फ्लोराइड यहां के गांवों के लोगों के जीवन में जहर घोल रहा है। अच्छी कद-काठी वाले युवा भी यहां लाठी पकड़कर चलते देखे जा सकते हैं।
जिले की गुल्लागेटा पंचायत का गेरार्गुडा गांव इस बीमारी की चपेट में है और पूरा गांव दिव्यांग (प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया शब्द) हो गया है।
पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग के सब इंजीनियर बी. बंजारे ने सोमवार को कहा, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से पीने लायक पानी का बंदोबस्त किए जाने के बाद भी गांव में फ्लोराइड पानी की समस्या बनी हुई है। इस गांव के युवा तीस साल की उम्र में ही हड्डियों में विकृति आने के कारण लाठी पकड़कर चलने को मजबूर हैं।
बंजारे के अनुसार, गांव के लोगों के दांत मैले और सड़े हुए नजर आते हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि फ्लोराइड की अधिकता की समस्या का समाधान शासन को ढूढ़ना है, लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग का कोई अमला कभी नहीं आता है।
उन्होंने कहा कि फ्लोराइड की समस्या बस्तर संभाग के कई जिलों में है। बस्तर व बकावंड ब्लॉक के कुछ गांव इससे प्रभावित हैं। यहां पानी में फ्लोराइड की अधिकता के बावजूद ग्रामीण उसका सेवन करने को मजबूर हैं।
नल-जल प्रदाय योजना का संचालन पंचायत द्वारा किया जाता है। बंजारे का कहना है कि विभाग ने योजना तैयार कर पंचायत को सौंप दी है, और अब पंचायत की जिम्मेदारी है कि वह पंप हाउस ठीक रखे और नियमित रूप से पानी की आपूर्ति करे।
उल्लेखनीय है कि गेरार्गुड़ा में फ्लोराइड की समस्या को देखते हुए पीएचई ने गुल्लापेटा में बोर किया। यहां फ्लोराइड की मात्रा 1.5 पीपीएम से अधिक पाई गई है। पंचायत मुख्यालय से पाइपलाइन से गेरार्गुड़ा तक पानी भेजा जा रहा है, पर बीच-बीच में शरारती तत्वों ने मोटर पंप से छेड़खानी कर जल आपूर्ति बाधित कर दिया है। मजबूरी में लोग कुंए का पानी पी लेते हैं। जबकि संपन्न लोग ब्लॉक मुख्यालय से पानी लाते हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम