IANS News
छग : आधुनिक बालक आश्रम अब तक आदिम युग में
बीजापुर, 13 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में गुदमा गांव से लगभग 4 किलोमीटर अंदर की ओर झाड़ीगुड्डा बालक आश्रम है। जहां बच्चों की संख्या शत-प्रतिशत होती है, वहीं यह आश्रम 2003 से संचालित है। अब तक न जाने कितने अधीक्षक बदल चुके, पर इस आश्रम की तकदीर नहीं बदल पाई। यह आश्रम आदिम जाति कल्याण विभाग का है, जहां आज के युग में भी प्रशासन व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हो रही है।
इस आश्रम में कक्षा एक से पांच तक लगती है। जहां बच्चों की पढ़ाई के लिए ब्लैकबोर्ड तक नहीं है। अधीक्षक ने अपनी व्यवस्था से कबाड़ से जुगाड़ कर इन बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था की है। पुराने टीन के शीट को ब्लैकबोर्ड बनाया है और यहां बच्चे इन्हीं संसाधनों से अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। कई बार अधिकारी-कर्मचारी आश्रम का दौरा कर अपनी पीठ थपथपा चुके हैं, पर आज तक किसी ने भी इन बच्चों के भविष्य के लिए कोई जुगाड़ नहीं किया है।
आश्रम परिसर में 2 शिक्षक हैं, जिसमें एक सहायक शिक्षक पंचायत कौशल कुमार चेन्नूर है जो अधीक्षक व दूसरा एचएम के पद पर कार्यरत है।
अधीक्षक चेन्नूर ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को विभिन्न तरह की जरूरतों से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन झाड़ीगुट्टा बालक आश्रम के लिए अब तक कोई उचित व्यवस्था नहीं किया गया है। इस आश्रम में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रहती है। बच्चों ने किचन गार्डन भी बनाया है जहां तरह-तरह की सब्जी उगाई गई है, जिनमें बैंगन, टमाटर, लौकी, केला, बरबट्टी, धनिया, मिर्च जैसी मौसमी सब्जी का देखरेख खुद बच्चे करते हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल