नेशनल
छग : नारायणपुर में 2 नक्सली गिरफ्तार
नारायणपुर, 6 जुलाई (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्राम बागझर में गुरुवार को पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में नक्सली गतिविधियों में शामिल होना स्वीकार किया है। मुखबिर की सूचना पर सुबह लगभग 6 बजे थाना बैनूर से जिला पुलिस बल की टीम मौके पर रवाना हुई थी। ग्राम बागझर में घेराबंदी कर टीम ने दोनों नक्सलियों को पकड़ा।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम बागझर में संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। पुख्ता जानकारी के आधार पर थाना बेनूर से थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की पार्टी ग्राम बागझर में घेराबंदी की। इस दौरान छिनारी जनताना सरकार का सदस्य सोमारू गावड़े उर्फ सोमा पिता दासू गावडे (35) और छिनारी सीएनएम सदस्य सोनारू गावडे उर्फ वड्डे (26) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर छेरीबेड़ा के पास वर्ष 2016 में सड़क पर बम लगाने की घटना में शामिल होने की जानकारी मिली। इनकी निशानदेही पर आरोपी सोनारू गावड़े के घर के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस 2 नग बरामद किया गया।
दोनों नक्सलियों ने जब अपराध स्वीकार कर लिया, तब थाना बेनूर में दर्ज अपराध के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि दोनों नक्सली बैठक के लिए गांव वालों को एकत्र करने, नक्सलियों के लिए भोजन की व्यवस्था करते थे और उन्हें पुलिस गश्त की सूचना देते थे।
उन्होंने बताया कि नक्सली सोमारू गावड़े नक्सली कमांडर सैता के मार्गनिर्देशन में छिनारी मिलिशिया के रूप में संगठन में शामिल होकर 2 वर्ष मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रहा। छिनारी जनताना सरकार अंतर्गत ‘न्याय शाखा’ सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। इसी तरह सोनारू गावडे को नेगी रावत ने छिनारी जनताना सरकार में ‘सीएनएम सदस्य’ के रूप में शामिल किया था। नक्सली संगठन में सीएनएम पार्टी के साथ नाच-गाना कर विचारधारा का प्रचार-प्रसार करता था।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल9 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल8 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर