IANS News
छत्तीसगढ़ की माटी के सच्चे सपूत थे पंडित श्यामाचरण शुक्ल : भूपेश
रायपुर, 14 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत पंडित श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पंडित श्यामाचरण शुक्ल छत्तीसगढ़ की माटी के सच्चे सपूत थे।
बघेल ने सुबह रायपुर के महादेव घाट स्थित श्याम घाट पहुंचकर पंडित श्यामाचरण शुक्ल की समाधि पर पुष्प अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हुए।
भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “पंडित श्यामाचरण शुक्ल छत्तीसगढ़ की माटी के सच्चे सपूत थे। सहज-सरल व्यक्तित्व के धनी पंडित शुक्ल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एक सजग और कर्मठ राजनेता के रूप में छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया। विशेष रूप से सिंचाई के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।”
बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ में सिंचाई का प्रतिशत 32 प्रतिशत है इसे और अधिक बढ़ाने की जरूरत है। राज्य सरकार सिंचाई के साधनों के विस्तार के साथ-साथ किसानों की बेहतरी के लिए कृषि उत्पादों पर आधारित प्रसंस्करण केन्द्रों की स्थापना की दिशा में हर संभव प्रयास करेगी।”
इस अवसर पर पंडित श्यामाचरण शुक्ल के बेटे और विधायक अमितेष शुक्ल, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक, सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल6 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल5 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला