Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

छत्तीसगढ़ : बार अभयारण्य में लग रहा है सैलानियों का तांता

Published

on

रायपुर,छत्तीसगढ़,चीतल, हिरण, नीलगाय, गवर, भालू,मंडलाधिकारी

Loading

रायपुर | छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एकमात्र पर्यटन स्थल बार नवापारा अभयारण्य में इन दिनों सैलानियों की भारी चहल पहल दिखाई दे रही है। ऑनलाइन कॉटेज बुकिंग तथा जंगल भ्रमण करने पर्याप्त खुली जिप्सी मिलने से सैलानी यहां के वन्य प्राणियों को खुले जंगल में विचरण करते देख मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। बार अभयारण्य में चीतल, हिरण, नीलगाय, गवर, भालू तथा मोर की संख्या इतनी अधिक है कि यहां इन्हें आम पशु पक्षी की तरह खुले में कहीं भी देखा जा सकता है। इस वर्ष बारनवापारा में ठहरने व जंगल भ्रमण करने की वन विभाग ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। जिससे यहां सभी लोगों को वन्यप्राणी देखने को मिल रहा है।

यहां पर्यटकों की शनिवार और रविवार को इतनी अधिक भीड़ रहती है कि पर्यटक ग्राम में बने 124 कॉटेज भी कम पड़ रहे हैं। पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधा देने तथा जंगल भ्रमण के लिए गाइड और जिप्सी गाड़ी मुहैया कराने के लिए स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार वन मंडल एसएस बड़गैय्या ने बताया कि पर्यटन वनग्राम में कॉटेजों के बीच एक सुंदर उद्यान विकसित किया जा रहा है। यहां आकर्षक लाइट की व्यवस्था की गई है। चाहे काटेज हो या वनविभाग का कार्यालय या निवास स्थान सभी स्थानों में सौर ऊर्जा आधारित लाइट लगाई गई है। इससे न केवल एसी चलाया जा रहा है बल्कि ट्यूबवेल से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बार नवापारा बैरियर के पास एक सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्यूबवेल कराकर एक सार्वजनिक प्याऊ तथा स्थानीय बेरोजगार के माध्यम से यहां टी स्टाल लगाने की योजना है। जिससे यहां पर पर्यटकों को शुद्ध पेयजल तथा चाय मिल सकेगी। कैंटीन में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बाहर इस तरह की सुविधा नहीं होने से चाय पानी के लिए पर्यटकों को कैंटीन तक जाना पड़ता है। अब उन्हें यह बैरियर में ही उपलब्ध हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending