प्रादेशिक
छत्तीसगढ़ में उद्योगों पर 832 करोड़ रुपये का जलकर बकाया
रायपुर| छत्तीसगढ़ में 47 उद्योगों पर 832 करोड़ 34 लाख रुपये से अधिक का जलकर बकाया है। प्रदेश में विभिन्न जलस्रोतों से 67 उद्योगों को जल आपूर्ति की जा रही है। जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को भाजपा विधायक देवजी पटेल के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्योगों से शासन द्वारा निर्धारित जलकर की वसूली का प्रावधान है। कई उद्योगों को डिमांड नोटिस दी गई है।
20 फरवरी 2015 की स्थिति में जिन उद्योगों पर जलकर बकाया है उनमें एस्सार स्टील, एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क परियोजना, एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट, जीएमआर एनर्जी बेंगलुरू के रायखेड़ा स्थित प्लांट, जायसवाल इंडस्ट्रीज सिलतरा, मोनेट इस्पात एंड एनर्जी मंदिर हसौद, सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स रायपुर, सीएसआईडीसी उरला रायपुर, बजरंग पॉवर रायपुर, एसकेएस इस्पात रायपुर, लाफार्ज इंडिया सोनाडीह, साउथ एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज खजुरी ढाबाडीह, भिलाई इस्पात संयंत्र, एनएसपीसीएल पुरेना दुर्ग, सीएसआईडीसी बोरई दुर्ग, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पूर्व, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पश्चिम, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पश्चिम विस्तार, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह पूर्व कोरबा, जल विद्युत पश्चिम, एनटीपीसी र्दी, बालको पुराना जल संयंत्र, विस्तार परियोजना 540 मेगावाट, अंजनी स्टील प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़, नोवा आयरन एंड स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड दगोरी बिलासपुर, भाटिया वाइन मर्चेट्स लिमिटेड बिलासपुर, इंड सिनर्जी लिमिटेड कोटमार, एसकेएस पॉवर जनरेशन, अथेना पॉवर लिमिटेड सिंघीतराई, प्रकाश इंडस्ट्रीज चांपा, मध्यभारत पेपर्स लिमिटेड चांपा, अरमसमेटा केप्टिव पॉवर कंपनी गोपालनगर, सूर्यचक्र ग्लोबल इनविरो पावर लिमिटेड पूर्व में लहरी पावर, छत्तीसगढ़ स्टील एंड पॉवर अमझर, केएसके वर्धा पॉवर लिमिटेड नरियरा, एसईसीएल चरचा कॉलारी, एसईसीएल कटकोनी कॉलारी व इंदिरा पावर जोन नयनपुर शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।
इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन19 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत