नेशनल
छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों का स्थापना दिवस
रायपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ सहित देश के छह राज्य बुधवार एक नवंबर को अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शाम उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पांच दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मध्यप्रदेश, केरल, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा राज्यों की जनता को भी उनके राज्यों के स्थापना दिवस पर बधाई दी है।
रमन ने बधाई संदेश में कहा, मध्यप्रदेश राज्य का गठन एक नवंबर, 1956 को हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ का इलाका भी शामिल था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश का पुनर्गठन कर एक नवंबर 2000 को नए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया।
उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश हमारा पूर्ववर्ती और पड़ोसी राज्य है। दोनों राज्य तेजी से तरक्की और खुशहाली की राह पर अग्रसर हैं। इसी तरह केरल, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा प्रदेशों ने भी अपनी लंबी विकास यात्रा में कामयाबी के अनेक महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए हैं।
मुख्यमंत्री ने इन सभी राज्यों के स्थापना दिवस पर वहां की जनता की सुख-समृद्धि की कामना की है।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल16 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल17 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल15 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी