Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जंग से मिलने पहुंचे केजरीवाल, बोले- जिंदगी में चलता रहता है खट्टा-मीठा

Published

on

Loading

Kejriwal-jungनई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल पद से नजीब जंग के इस्तीफे के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह उनके आवास पर उनसे मुलाकात की।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों ने साथ में नाश्ता किया। केजरीवाल ने जंग के अचानक इस्तीफा देने पर हैरानी जताई थी। उन्होंने कहा कि जंग ने अपने फैसले को लेकर उन्हें कोई अन्य विवरण नहीं दिया।

केजरीवाल ने कहा, उन्होंने मुझे बताया कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। खट्टा-मीठा तो जिंदगी में चलता रहा है। केजरीवाल और जंग के बीच मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।

जंग ने नौ जुलाई, 2013 को दिल्ली के उपराज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था, जब कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार सत्ता में थी। नरेंद्र मोदी सरकार ने भी सत्ता में आने के बाद उन्हें इस पद पर बनाए रखा, हालांकि उन्होंने अधिकांश राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया था।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending