मुख्य समाचार
जगद्गुरु कृपालु एजुकेशन द्वारा किया गया निःशुल्क कम्बल वितरण
भक्तिधाम, मनगढ़ (कुंडा, प्रतापगढ़)। वर्तमान युग में जहाँ भौतिकता की अंधी दौड़ में मनुष्य अपने स्वार्थ के लिये अपनों की भी परवाह नहीं करता, वहीं जगद्गुरु कृपालु परिषत् मानवता के लिये एक वरदान के रूप में सिद्ध हो रहा है एवं निरन्तर व निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा के कार्यों में भलीभाँति संलग्न है। परिषत् द्वारा निर्धन एवं अभावग्रस्त ग्रामीण जनता के लिये जहाँ एक ओर धर्मार्थ चिकित्सालयों की स्थापना की गयी है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में भी परिषत् द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के शैक्षिक विकास एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु कुण्डा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में जहाँ शैक्षिक सुविधाओं का सर्वथा अभाव था, ऐसे पिछड़े हुये क्षेत्र में जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की पावन प्रेरणा से जगद्गुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन द्वारा तीन शिक्षण संस्थानों-कृपालु बालिका प्राइमरी स्कूल, कृपालु बालिका इण्टरमीडिएट कालेज एवं कृपालु महिला महाविद्यालय की स्थापना की गयी है। इन शिक्षण संस्थानों में प्राइमरी से लेकर बी.ए., बी.एस.सी., बी.एड. एवं एम. ए. तक की सभी छात्राओं को पूर्णतः निःशुल्क व उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाती है।
इन शिक्षण संस्थानों में नियमित रूप से विद्यालय की यूनीफार्म, स्टेशनरी आदि निःशुल्क प्रदान की जाती है। साथ ही समय-समय पर अनेक प्रकार की उपयोगी वस्तुओं का निःशुल्क वितरण भी किया जाता है। इसी क्रम में आज 9 दिसम्बर को जगद्गुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं कृपालु महिला महाविद्यालय, कृपालु बालिका इण्टरमीडिएट कालेज एवं कृपालु बालिका प्राइमरी स्कूल की 2200 छात्राओं को निःशुल्क कम्बल वितरित किये गये।
इस अवसर पर जगद्गुरु श्रीकृपालु जी महाराज की तीनों सुपुत्रियों सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी विद्यालय प्रांगण में पधारीं। सर्वप्रथम उन्होंने जगद्गुरु कृपालु परिषत् के संस्थापक और विश्व के पंचम मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रतिमा को प्रणाम किया, तत्पश्चात् सभी छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से कम्बल प्रदान किये। छात्रायें अपनी अध्यक्षाओं से (जिन्हें वे प्रेम से बड़ी दीदी, मझली दीदी व छोटी दीदी कहती हैं) कम्बल प्राप्त कर प्रसन्नता से खिल उठीं। इसके अतिरिक्त विद्यालय में कार्यरत 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समस्त कर्मचारियों को भी कम्बल प्रदान किये गये।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार