Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जद (यू) का ‘हर घर दस्तक’ शुरू, भाजपा ने कहा-नकल

Published

on

पटना,बिहार,विधानसभा चुनाव,सतारूढ़ जनता दल,'हर घर दस्तक',प्रदेश कार्यालय,मुख्यमंत्री

Loading

पटना | बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) का ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हो गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी के 10 घरों में दस्तक देने पहुंचे। इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस कार्यक्रम को नकल बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिखावे के लिए घर-घर दस्तक दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के पश्चिम दरवाजा के नजदीक स्थित कृष्णा साहु के घर सबसे पहले दस्तक दी। इस क्रम में नीतीश ने लोगों के घर जाकर सरकार के कायरें के बारे में बताया और मतदाताओं से उन्हें एक और मौका देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इससे पहले जद (यू) प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इसका मुख्य मकसद जनता की बात सुनना है। पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी बात रखेंगे तथा सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। जद (यू) के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने बताया कि चुनावी अभियान के तहत ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम का पहला चरण 11 जुलाई तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 21 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई को समाप्त होगा। 

उन्होंने बताया कि ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रतिदिन 10 घरों में जाएंगे और सरकार की पिछले 10 साल की उपलब्धियों की चर्चा करेंगे। संबंधित घर से निकलते समय उस घर पर स्टिकर चिपकाया जाएगा, जिस पर मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ ‘फिर एक बार नीतीश कुमार’ लिखा हुआ होगा। इस क्रम में इच्छुक लोगों के मोबाइल फोन में रिंगटोन ‘बिहार में बहार हो, नीतीश कुमार हो’ डाउनलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत तीन करोड़ मतदाताओं से सीधा संपर्क करने की योजना बनाई गई है।

वहीं, भाजपा और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेताओं ने जद (यू) के इस कार्यक्रम को भाजपा की नकल बताया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जद (यू) का ‘पर्चा पर चर्चा’ कार्यक्रम फेल हो गया है और अब मुख्यमंत्री दिखावे के लिए घर-घर दस्तक दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के कारण सफल होता है और जद (यू) के पास कार्यकर्ता हैं ही नहीं। भाजपा के नेता नंदकिशोर यादव ने सवाल किया कि दशहरा के दौरान हुए हादसे में मारे गए लोगों के घरों पर जाकर नीतीश ने दस्तक क्यों नहीं दी? आंतकी हमले के अलावा अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस दौरान नीतीश हादसे के शिकार लोगों के घरों तक नहीं गए और आज घर-घर दस्तक देने का नाटक कर रहे हैं। इस बीच, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि यह नकल है और नकल में पकड़े जाने का डर बना रहता है।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending